Karnataka News : प्रज्वल रेवन्ना मामले में बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Karnataka News : प्रज्वल रेवन्ना स्कैंडल मामले में बीजेपी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीती रात उनकी गिरफ्तारी हुई. जानें पूरा मामला

By Amitabh Kumar | May 11, 2024 10:20 AM
an image

Karnataka News : प्रज्वल रेवन्ना स्कैंडल मामले (Prajwal Revanna Case) में पुलिस ने बीजेपी नेता जी देवराजे गौड़ा को भी हिरासत में लिया है. वह बीजेपी के नेता के साथ-साथ पेशे से वकील है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देवराजे गौड़ा को हासन से जनता दल सेक्युलर के सांसद प्रज्वल रेवन्ना से कथित तौर पर जुड़े एक अश्लील वीडियो के मामले में गिरफ्तार किया गया. पुलिस की ओर से यह कार्रवाई बीती रात की गई है.

मामले को लेकर पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, पेन ड्राइव के जरिए वीडियो लीक करने के आरोप में देवराजे गौड़ा पर कार्रवाई की गई है. उन्हें हिरियुर पुलिस ने चित्रदुर्ग जिले के गुलिहाल टोल नाका से गिरफ्तार किया है. गौड़ा के संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद उनको गिरफ्तार किया गया.

Read Also : Obscene Videos Case: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी, कर्नाटक के गृह मंत्री ने दी जानकारी

आरोप को खरिज कर चुके हैं देवराजे गौड़ा

आपको बता दें कि कर्नाटक में 26 अप्रैल को वोटिंग से पहले प्रज्वल रेवन्ना से कथित तौर पर जुड़े कई अश्लील वीडियो सामने आये थे जिसके बाद विपक्षी दल के नेताओं ने एनडीए पर जोरदार हमला किया था. कांग्रेस नेताओं ने मामले को लेकर पीएम मोदी पर कटाक्ष भी किया था. देवराजे गौड़ा पर इन वीडियो को लीक करने का आरोप लगा है, जिसे वह सिरे से खारिज करने का काम कर चुके हैं.

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ जी परमेश्वर ने बताया था कि महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है. हासन लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार को देश वापस लाने के लिए इंटरपोल की मदद ली जा रही है.

Exit mobile version