Karnataka News: बम की तलाश के लिए अब कैमरे से लैस स्निफर डॉग को मिशन पर लगाया जाएगा. खास बात है कि आधुनिक तकनीक वाले इस कैमरे से लैस स्निफर डॉग के माध्यम से अब रियल टाइम फुटेज भी उपलब्ध हो पाएगा. दरअसल, बेंगलुरु में आरपीएफ के स्निफर डॉग के बॉडी में गोप्रो कैमरे (GoPro Cameras) अटैच कर दिया है. इससे बम धमकियों या किसी भी हिंसक रोधी अभ्यास से जुड़ी ऑपरेशनों के लिए वास्तविक समय के फुटेज प्राप्त हो सकेगा.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्निफर डॉग (Sniffer Dogs) में अटैच किए गए ये आधुनिक कैमरे रियल टाइम के आधार पर ऑपरेशन को रिकॉर्ड करेंगे. साथ ही आरपीएफ (RPF) कंट्रोल रूम को रिले करेंगे. बेंगलुरु डिवीजन के डीआरएम श्याम सिंह ने बताया कि तकनीकी आधुनिकीकरण के एक भाग के रूप में आरपीएफ ने गैजेट्स खरीदे हैं. इनमें से GoPro एक है. उन्होंने कहा कि हमने बारह गोप्रो कैमरे खरीदे हैं. यह डॉयरेक्ट रियल टाइम के आधार पर फुटेज रिकॉर्ड करेगा और इसे आरपीएफ नियंत्रण कक्ष को रिले करेगा. उन्होंने कहा कि हम आवश्यकता के अनुसार इसका तुरंत इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं.
Karnataka | GoPro cameras attached to harness of sniffer dogs of RPF in Bengaluru, in a bid to get real-time footage of the operations related to bomb threats or any anti-sabotage exercise. The cameras will record and relay the operation to RPF Control Room on a real-time basis. pic.twitter.com/1cgjFWiiLe
— ANI (@ANI) April 11, 2022
बताया जाता है कि जैसे ही स्निफर डॉग वारदात की जगह पर घुसेंगे उस जगह का वीडियो आउटपुट कंट्रोल रूम में मिल जाएगा. इससे सुरक्षाबलों को रियल टाइम वीडियो और आडियो आउटपुट मिलेगा. जरूरत के मुताबिक कुत्तों को किधर जाना है कंट्रोल रूम के जरिए उनको कमांड भी जी जा सकती है. मौका ए वारदात पर कुत्तों को ये भी कमांड दी जा सकेगी कि उन्हें कुछ खोजना है या फिर सीधे आतंकियों पर अटैक करना है. बताया जाता है कि आनेवाले दिनों में हर फोर्स में ऐसे विशेष कुत्तों की तैनाती की जाएगी.
Also Read: COVID 19 XE Variant: भारत में कोरोना की चौथी लहर आने की कितनी संभावना? जानें क्या है एक्सपर्ट की राय