बेंगलुरु में युवती के साथ बाइक टैक्सी चालक और उसके दोस्त ने सामूहिक दुष्कर्म, गिरफ्तार

बेंग्लुरु पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार के बीच की रात में इलेक्ट्रॉनिक सिटी थानाक्षेत्र में हुई. युवती ने एक मित्र के घर से दूसरे मित्र के पास जाने के लिए रेपीडो से टैक्सी सेवा बुक की थी.

By Piyush Pandey | November 30, 2022 8:01 AM

आईटी सीटी बेंगलुरु में एक सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां बाइक टैक्सी चालक और उसके दोस्त ने कथित तौर पर 22 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस के अनुसार पीड़िता केरल की रहने वाली है और उसने कहीं जाने के लिए बाइक टैक्सी बुक किया था. मामला बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी थानाक्षेत्र की है.

टैक्सी चालक और उसके दोस्तों नेकिया दुष्कर्म

बेंग्लुरु पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार के बीच की रात में इलेक्ट्रॉनिक सिटी थानाक्षेत्र में हुई. युवती ने एक मित्र के घर से दूसरे मित्र के पास जाने के लिए रेपीडो से टैक्सी सेवा बुक की थी. रास्ते में चालक मौके का फायदा उठाकर पीड़िता को अपने स्थान पर ले गया, जहां उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती के साथ बलात्कार किया. अपराध के दौरान एक महिला भी मौके पर मौजूद थी.

Also Read: Karnataka: मेंगलुरु को थी दहलाने की साजिश ? कर्नाटक के डीजीपी ने विस्फोट को लेकर दी जानकारी
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि 26 नवंबर को जब पीड़िता बीमार महसूस करने पर चिकित्सक के पास गई, तब मामला प्रकाश में आया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक दल की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि एक आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है.

Also Read: चंडीगढ़ की तरह बेंगलुरु में भी MMS कांड, अश्लील वीडियो बनाने और शेयर करने के आरोप में एक छात्र गिरफ्तार
पुलिस और एप पर उठ रहे सवाल

इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद से बेंगलुरु पुलिस और मोबाइल एप पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें कि मोबाइल एप के जरिए आप आसानी से यात्रा सेवा ले सकते हैं. लेकिन इस तरह की घटना होने के बाद लोगों में भय का माहौल देखने को मिलती है. इस घटना में दुष्कर्म के आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

(भाषा- इनपुट)

Next Article

Exit mobile version