Karnataka: बाइक रैली के बीच पत्थरबाजी, 15 गिरफ्तार
कर्नाटक में आज एक बाइक रैली के दौरान कुछ घरों और पवित्र स्थल पर पत्थरबाजी की गयी है. पुलिस ने इस मामले में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें घटना हावेरी जिले की है. पथराव होने की वजह से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है. मामले को काबू में रखने के लिए जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किये गए हैं.
Karnataka: कर्नाटक में आज एक बाइक रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में करीबन 100 से लेकर 150 बाइकसवारों ने हिस्सा लिया था. जब यह रैली एक क्षेत्र से गुजर रही थी तभी अचानक से पथराव का सिलसिला शुरू हो गया. बता दें इस बाइक रैली के दौरान कुछ घरों और पवित्र स्थल पर बाइकर्स ने पथराव करना शुरू कर दिया. बता दें यह घटना हावेरी जिले की है और सामने आयी जानकारी के मुताबिक, यह रैली हावेरी में ही रायन्ना की प्रतिमा की स्थापना के लिए निकाली गयी थी. जब यह रैली अपने निर्धारित मार्ग से जा रही थी तभी, इसे अपने निर्धारित मार्ग से अलग मार्ग की तरफ मोड़ दिया गया. हावेरी के एसपी डॉ शिवकुमार ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि- रैली के दौरान एक धार्मिक स्थल और कुछ घरों में पथराव किया गया है.
15 लोग गिरफ्तार
पुलिस एसपी डॉ शिवकुमार ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि- यह बाइक रैली शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जा रही थी. लेकिन, कुछ उपद्रवियों ने पवित्र स्थल के पास पहुंचते ही पत्थराव करना शुरू कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पथराव की वजह से इलाके में तनाव काफी बढ़ गया है और हालत न बिगड़े इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रभावित क्षेत्र में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.
पुलिस तैनाती की वजह से पकड़ में आयी आरोपी
मामले पार आगे बात करते हुए पुलिस एसपी डॉ शिवकुमार ने बताया कि- इन आरोपियों को आसानी से पकड़ा जा सका क्योंकि, जिस समय रैली निकाली जा रही थी, उस वक्त पुलिस भी मौके पर तैनात थी. कारण यहीं है कि पथराव शुरू होते ही स्थिति पर काबू पाया जा सका. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि- जुलूस के दौरान पुलिस अधिकारी तैनात होने से अपराधियों की पहचान करने में आसानी हुई. आगे उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 9 मार्च को ऐसी ही एक घटना घटी थी. उस समय भी कुछ लोगों ने तनाव पैदा करने की कोशिश की थी. शायद इसी घटना की वजह से लोग भड़के हैं.