14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का किया उद्घाटन, कहा- HAL की बढ़ती ताकत से झूठे आरोप लगाने वालों का पर्दाफाश

पीएम मोदी ने हेलीकॉप्टर फैक्ट्री के उद्घाटन के मौके पर कहा, यही HAL है जिसे बहाना बनाकर हमारी सरकार पर तरह तरह के झूठे आरोप लगाए गए. आज HAL की ये हेलीकॉप्टर फैक्ट्री, HAL की बढ़ती ताकत बहुत से पुराने झूठों और झूठे आरोप लगाने वालों का पर्दाफाश कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के तुमकुरु जिले में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की देश की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री को राष्ट्र को समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सहित विपक्ष पर बड़ा हमला किया. इसके साथ ही उन्होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.

HAL की ताकत से झूठे आरोप लगाने वालों का हुआ पर्दाफाश : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने हेलीकॉप्टर फैक्ट्री के उद्घाटन के मौके पर कहा, यही HAL है जिसे बहाना बनाकर हमारी सरकार पर तरह तरह के झूठे आरोप लगाए गए. आज HAL की ये हेलीकॉप्टर फैक्ट्री, HAL की बढ़ती ताकत बहुत से पुराने झूठों और झूठे आरोप लगाने वालों का पर्दाफाश कर रही है.

हमारी सरकार ने युवाओं को दिया रोजगार : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आध्यात्म, ज्ञान-विज्ञान की महान भारतीय परंपरा को कर्नाटक ने सशक्त किया है. इसमें भी तुमकुरु का विशेष स्थान है. सिद्धगंगा मठ की इसमें बहुत बड़ी भूमिका है. संतों के आशीर्वाद से आज कर्नाटक के युवाओं को रोज़गार देने वाले, ग्रामीणों और महिलाओं को सुविधा देने वाले, देश की सेना और मेड इन इंडिया को ताकत देने वाले, सैकड़ों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.

Also Read: बिल गेट्स बना रहे थे रोटी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ करते हुए दे दी ये सलाह, देखें VIDEO

हमारा डिफेंस एक्सपोर्ट 2014 की तुलना में कई गुना ज्यादा हो गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 2014 से पहले के 15 सालों में जितना निवेश एयरोस्पेस सेक्टर में हुआ उसका 5 गुना पिछले 8-9 वर्षों में हो चुका है. आज हम अपनी सेना को मेड इन इंडिया हथियार तो दे ही रहे हैं बल्कि हमारा डिफेंस एक्सपोर्ट 2014 की तुलना में कई गुना ज्यादा हो गया है.

पीएम मोदी ने बजट 2023 को बताया सर्वप्रिय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट 2023 को सर्वप्रिय बताया. उन्होंने कहा, सर्वहितकारी बजट है. सर्वसमावेशी बजट है. सर्व-स्पर्शी बजट है. ये भारत के युवा को रोजगार के नये अवसर देने वाला बजट है. ये भारत की नारीशक्ति की भागीदारी बढ़ाने वाला बजट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें