16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक: मैसूर में PM मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी के कार का एक्सीडेंट, बेटा और बहू घायल

दो कारों के आपस में टकराने से यह हादसा हुआ है. मर्सिडीज में सवार पीएम मोदी के छोटे भाई अपने परिवार के साथ बेंगलुरू से बांदीपुर की तरफ जा रहे थे.

कर्नाटक के मैसूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी की कार का मंगलवार दोपहर दुर्घटना का शिकार हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार में पीएम मोदी के भाई के अलावा उनका बेटा, बहू और पत्नी मौजूद थे. इस दुर्घटना में सभी को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार पास के एक सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है.

दो कारों के आपस में टकरान से हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दो कारों के आपस में टकराने से यह हादसा हुआ है. मर्सिडीज में सवार पीएम मोदी के छोटे भाई अपने परिवार के साथ बेंगलुरू से बांदीपुर की तरफ जा रहे थे. बताया जा रहा है कि उनके बेटे और बहु को मामूली चोटें आई है. हालांकि उनका प्राथमिक उपचार सुरक्षाकर्मियों की देखरेख में किया जा रहा है.

घटनास्थल का एसपी ने लिया जायजा

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मैसूर जिले के एसपी सीमा लटकर मौके पर पहुंची और घायलों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, इस हादसे में कार के आगे का हिस्सा पूरीे तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. दुर्घटना के समय काफी लोग मौके पर मौजूद थे, जो दौड़कर लोगों के बचाव के लिए दौड़ पड़े.

राशन को लेकर मुद्दा उठाते रहे हैं प्रह्लाद मोदी

बताते चले कि प्रह्लाद मोदी गुजरात के फेयरप्राइस शॉप्स एंड कैरोसीन लाइसेंस होल्डर के प्रमुख हैं. प्रह्लाद मोदी गरीबों के ज्यादा दाम में मिलने वाला राशन को लेकर मुद्दा उठाते रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तब प्रह्लाद मोदी के द्वारा गरीबों को ज्यादा दाम में मिलने वाला राशन को लेकर कई बार विरोध दर्ज कराया गया था. इसके अलावा प्रह्लाद मोदी हाल में तब सुर्खियों में आए थे, जब वे मध्यप्रदेश में एक सभा के दौरान कहा था कि गुजरात जो भी जाता है कुछ न कुछ लेकर ही आता है. इसलिए वहां के लोग भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें