PM Modi visit Karnataka: भारत को स्टार्टअप हब बनाने में बेंगलुरु की भूमिका अहम, बोले पीएम मोदी

मोदी ने कहा कि भारत को दुनियाभर में ‘स्टार्टअप' के लिए पहचाना जाता है और इसमें बेंगलुरु की बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा, बेंगलुरु स्टार्टअप की भावना का प्रतिनिधित्व करता है.

By Piyush Pandey | November 11, 2022 3:21 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बेंगलुरु के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास में कर्नाटक का बहुत बड़ा योगदान है. दुनिया भर में भारत की पहचान स्टार्टअप के रूप में हो रही है, जिसमें भारत की इस पहचान को सशक्त करने में बड़ी भूमिका बेंगलुरु की है. उन्होंने कहा, स्टार्टअप सिर्फ एक कंपनी भर नहीं होता है. स्टार्टअप एक विश्वास होता है, हर उस चुनौती के समाधान का जो देश के सामने है.

मोदी ने कहा कि भारत को दुनियाभर में ‘स्टार्टअप’ के लिए पहचाना जाता है और इसमें बेंगलुरु की बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा, ‘‘ बेंगलुरु स्टार्टअप की भावना का प्रतिनिधित्व करता है. कर्नाटक की बिजली से चलने वाले वाहनों के विनिर्माण सहित विभिन्न उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य डबल इंजन की ताकत के साथ विकास कर रहा है. उन्होंने कहा कि डिजिटल भुगतान प्रणाली में भारत ने जो सफलता पाई है उसकी सराहना दुनिया कर रही है.

पीएम मोदी ने आगे कहा, भौतिक ढांचे के साथ-साथ सामाजिक ढांचे को भी मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, उनकी सरकार ‘स्पीड’ को भारत की आकांक्षा और ‘स्केल’ को भारत की ताकत मानती है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए भी कहा कि, पहले की सरकारों को लगता था कि गति एक विशिष्ट सुख और उच्च मानक एक जोखिम है, लेकिन हम सोच में बदलाव लेकर आए, हमें विश्वास है कि ‘स्पीड’ भारत की आकांक्षा और ‘स्केल’ उसकी ताकत है.

बेंगलुरु के संस्थापक नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने और केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) के टर्मिनल2 का उद्घाटन करने पीएम मोदी बेंगलुरु पहुंचे है. इसके अलावा पीएम मोदी ने दक्षिण भारत को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी. पीेएम मोदी ने कहा, वंदे भारत एक्सप्रेस’ के बारे में उन्होंने कहा कि यह इस बात का प्रतीक है कि भारत रुक-रुक कर चलने वाले दिनों को अब पीछे छोड़ चुका है.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Exit mobile version