कर्नाटक में PM मोदी की सुरक्षा चूक! रोड शो के दौरान बैरिकेड पार कर प्रधानमंत्री के काफिले के पास पहुंचा शख्स
PM Modi Road Show in Karnataka: कर्नाटक में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला प्रकाश में आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोड शो के दौरान एक युवक प्रधानमंत्री मोदी के काफिले के पास पहुंच गया.
PM Modi Road Show in Karnataka: कर्नाटक में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला प्रकाश में आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोड शो के दौरान एक युवक प्रधानमंत्री मोदी के काफिले के पास पहुंच गया. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में ले लिया है. फिलहाल, शख्स के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में नहीं हुई कोई चूक: एडीजीपी
वहीं, कर्नाटक के एडीजीपी (कानून व्यवस्था) आलोक कुमार ने कहा कि आज दावणगेरे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई. यह एक असफल प्रयास था. उस शख्स को तुरंत मैंने और एसपीजी ने सुरक्षित दूरी पर पकड़ लिया. इस संबंध में उचित कार्रवाई की जा रही है.
दावणगेरे में निकाला जा रहा था पीएम मोदी का रोड शो
दावणगेरे में पीएम मोदी का रोड शो निकाला जा रहा था. सड़क के दोनों तरफ भीड़ जुटी थी. इस दौरान नारेबाजी चल रही थी. इसी बीच, शख्स ने भागकर पीएम तक पहुंचने की कोशिश की. पीएम की गाड़ी के पास ये शख्स पहुंच गया था. बताया गया कि ये शख्स काफिले में घुसने की कोशिश कर रहा था. पीएम के इतने करीब पहुंच जाना गंभीर सवाल माना जा रहा है.
#WATCH | Karnataka: Security breach during PM Modi's roadshow in Davanagere, earlier today, when a man tried to run towards his convoy. He was later detained by police.
(Visuals confirmed by police) pic.twitter.com/nibVxzgekz
— ANI (@ANI) March 25, 2023
पीएम की कार तक पहुंचा युवक?
बताते चलें कि पीएम मोदी कर्नाटक के दौरे पर हैं. उन्होंने वहां जनसभा की. उसके बाद रोड शो किया. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के रोड शो को लेकर तीन से चार लेयर की सुरक्षा रखी दी गई थी. रोड के दोनों तरफ बैरिकेड लगाए गए थे. यहां मौजूद लोगों को पहले से बता दिया गया था कि बैरिकेड जंप करके सड़क पर नहीं आना है. सिर्फ अभिवादन करना होगा. इसके बावजूद, आरोपी युवक बैरिकेड जंप करके पीएम की तरफ बढ़ने लगा. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस और होमगार्ड ने उसे पकड़ लिया. एसपीजी ने उसे हिरासत में ले लिया. इसे गंभीर सुरक्षा चूक माना जा रहा है. इससे पहले, जनवरी में कर्नाटक के हुबली में पीएम के रोड शो के दौरान एक बच्चा प्रधानमंत्री के करीब आ गया था.