कोरोना खतरे के कारण देश तीन मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में लोगों तक जरूरी सामान घर तक पहुंचे, इसलिए सरकार ने लॉकडाउन में भी डिलीवरी ब्वॉय काम करने की इजाजत दी है. लेकिन कुछ लोग इसका भी गलत फायदा उठा रहे हैं. कर्नाटक में ऐसे ही दो लोगों को दबोचा गया है जो फर्जी डिलीवरी ब्वॉय बन कर दो मुंह वाला सांप बेचने निकले थे.
Also Read: भारत में कोरोना केस का आंकड़ा 21,000 पार, 681 की मौत, कहां कितने- देखें पूरी सूचीKarnataka: Central Crime Branch (CCB) Bengaluru has arrested 2 people who were trying to sell a two-headed snake under the cover of being delivery boys for an online delivery service. A complaint has been given to Range Forest Officer, Kaggalipura range. Case has been registered. pic.twitter.com/wSN21Behxk
— ANI (@ANI) April 23, 2020
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की सेंट्रल क्राइम ब्रांच टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. वो फर्जी डिलीवरी ब्वॉय बनकर दो मुंह वाला सांप बेचने की कोशिश कर रहे थे. वो ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस के कर्मचारी बनकर बाहर निकले थे. पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें रोका और उनके बैग की तलाशी ली. पुिलस ने जैसे ही बैग में हाथ डाला वैसे ही वो कांप गये क्योंकि बैग में दो मुंह वाला सांप था.
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. फिर कागलीपुरा रेंज के वन अधिकारी को शिकायत दी गई है. केस दर्ज कर लिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी तस्वीर में देखा जा सकता है कि शख्स डिलीवरी बैग से बड़ा सा सांप निकाल रहा है, जिसके दो मुंह हैं.