24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka Election 2023: भाजपा ने 10 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, शिवमोगा और मानवी सीट होल्ड पर

कर्नाटक चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि में महज तीन दिन बचे हैं और पार्टी शिवमोगा तथा मानवी सीटों पर अभी कोई फैसला नहीं कर सकी है. पार्टी ने हुबली-धारवाड़ मध्य विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश भाजपा महासचिव महेश तेंगिंकई को मैदान में उतारा है.

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 10 और निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

शिवमोगा और मानवी सीट को बीजेपी ने रखा होल्ड पर

कर्नाटक चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि में महज तीन दिन बचे हैं और पार्टी शिवमोगा तथा मानवी सीटों पर अभी कोई फैसला नहीं कर सकी है. पार्टी ने हुबली-धारवाड़ मध्य विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश भाजपा महासचिव महेश तेंगिंकई को मैदान में उतारा है. पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर इसी सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. शेट्टर सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. तीन सीटों पर पार्टी नेताओं के परिवार के सदस्यों को टिकट दिया गया है.

अरविंद लिंबावली का टिकट काटकर, पत्नी मंजुला अरविंद को मैदान पर उतारा

पूर्व मंत्री और विधायक अरविंद लिंबावली का टिकट काटकर पार्टी ने उनकी पत्नी मंजुला अरविंद लिंबावली को महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया है. जबकि पार्टी ने हेब्बल से पूर्व मंत्री कट्टा सुब्रमण्य नायडू के बेटे कट्टा जगदीश को मैदान में उतारा है. कोप्पल से लोकसभा सदस्य कराडी संगन्ना की बहू मंजुला अमरेश को कोप्पल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. कराडी संगन्ना खुद इस क्षेत्र से टिकट चाहते थे और उन्होंने टिकट की घोषणा में देरी के कारण अपनी संसद सदस्यता के साथ-साथ पार्टी से भी इस्तीफा देने की योजना बनाई थी.

Also Read: Karnataka Elections 2023: नेशनल पार्टी बनने पर उत्साहित AAP का जानिए क्या है कर्नाटक चुनाव में लक्ष्य

बेंगलुरु के गोविंदराज नगर में उमेश शेट्टी को टिकट

बेंगलुरु के गोविंदराज नगर में उमेश शेट्टी को टिकट दिया गया है. वरिष्ठ मंत्री वी सोमन्ना वर्तमान में इस सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने दो विधानसभा क्षेत्रों- चामराजनगर और वरुणा (कांग्रेस नेता सिद्धरमैया के खिलाफ) से मैदान में उतारे जाने के बाद गोविंदराज नगर से अपने बेटे अरुण सोमन्ना को मौका देने का अनुरोध किया था.

कृष्णराजा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने नये चेहरे को दिया टिकट

मैसूरु जिले के कृष्णराजा विधानसभा क्षेत्र में नए चेहरे श्रीवत्स को टिकट दिया गया है और पार्टी ने चार बार के विधायक एस ए रामदास को टिकट नहीं दिया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, शेट्टर के पार्टी छोड़ने से तीसरी सूची को लेकर निर्णय लेने की प्रक्रिया प्रभावित होती दिखी है क्योंकि पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं या विधायकों के परिवार के सदस्यों को टिकट दिया है और कुछ मौजूदा विधायकों को फिर से मैदान में उतारा है. मौजूदा विधायक राजकुमार पाटिल और कलाकप्पा बांदी को क्रमश: सेदम और रोन सीटों से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है.

भाजपा ने जारी की थी 189 उम्मीदवारों की पहली सूची

भाजपा ने इससे पहले 189 और 23 उम्मीदवारों की पहली और दूसरी सूची जारी की थी. कुल 224 सीटों में से अब 10 और सीटों की घोषणा के साथ पार्टी के घोषित उम्मीदवारों का आंकड़ा 222 हो गया है. शेष दो सीटें शिवमोगा और मानवी हैं. पूर्व उप मुख्यमंत्री के एस ईश्वरप्पा ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से कहा है कि वह चुनावी राजनीति से संन्यास लेना चाहते हैं और उन्होंने शिवमोगा से उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारने पर विचार नहीं करने का अनुरोध किया है. हालांकि कहा जा रहा है कि वह इस सीट से अपने बेटे केई कांतेश के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें