Karnataka Elections: उम्मीदवारों के नाम पर बीजेपी में मंथन जारी, जानें कब होगी पहली सूची की घोषणा

सीईसी के अंतिम निर्णय लेने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संभावितों नामों की सूची को लेकर पिछले कुछ दिनों में बैठकें कीं. कर्नाटक में फिर से सत्ता में आने का प्रयास कर रही बीजेपी ने 224 सीट में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2023 10:07 PM
an image

Karnataka Election: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले यहां सभी पोलिटिकल पार्टियों ने तैयारियां करनी शुरू कर दी है. बता दें 10 मई को चुनाव के बाद 13 मई को इसके नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे. चुनावों को मद्देनजर रखते हुए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज एक बैठक भी की है. इस बैठक का मकसद उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने का था. बैठक के दौरान बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. बीजेपी लगातार कर्नाटक में पावर में आने के लिए कोशिश कर रही है. कर्नाटक चुनाव में बीजेपी का लक्ष्य 224 सीटों में से 150 सीट जीतने का है.

बीजेपी के कई नेता रहे मौजूद

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को बैठक की. संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा तथा सीईसी के अन्य सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हुए.

Also Read: Rajasthan: पायलट के अनशन के बीच जयराम रमेश ने दिया सीएम का साथ, कहा- गहलोत ने कई योजनाएं लागू की
224 सीट में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य

सीईसी के अंतिम निर्णय लेने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संभावितों नामों की सूची को लेकर पिछले कुछ दिनों में बैठकें कीं. कर्नाटक में फिर से सत्ता में आने का प्रयास कर रही भाजपा ने 224 सीट में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. विपक्षी दल कांग्रेस ने भी कर्नाटक में सत्ता में वापसी का भरोसा जताया है. (भाषा इनपुट के साथ)

Exit mobile version