कर्नाटक विधानसभा में धार्मिक संरचना (संरक्षण) विधेयक, 2021 पेश, कांग्रेस ने कहा-लोगों को बेवकूफ बना रहे…
विधेयक के बारे में जानकारी देते हुए कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा कि हमने मंदिरों की रक्षा के लिए विधेयक पेश किया. हम सभी धर्मों के धार्मिक संरचनाओं की रक्षा करेंगे.
कर्नाटक विधानसभा में धार्मिक संरचना (संरक्षण) विधेयक, 2021 को आज पेश किया गया. इस विधेयक का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक संरचनाओं की रक्षा करना होगा.
विधेयक के बारे में जानकारी देते हुए कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा कि हमने मंदिरों की रक्षा के लिए विधेयक पेश किया. हम सभी धर्मों के धार्मिक संरचनाओं की रक्षा करेंगे.
Karnataka Religious Structures (Protection) Bill, 2021 introduced in State Assembly to protect religious structures in public places.
"We introduced the Bill to protect temples. We have to protect institutions of all religions," says R Ashok, Karnataka Revenue Minister pic.twitter.com/ULxtebxexD
— ANI (@ANI) September 21, 2021
Also Read: Raj Kundra Bail: जेल से बाहर आये राज कुंद्रा, बेटे ने कहा-गणपति बप्पा मोरया
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा कि धार्मिक संरचना (संरक्षण) विधेयक, 2021 को अगर हम और थोड़ा पहले पेश कर पाते तो बेहतर होता, हम कई मुद्दों से बच जाते. हम कर्नाटक सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं.
वहीं कर्नाटक कांग्रेस के नेता एनए हैरिस ने कहा कि उन्होंने मंदिरों को तोड़ा, अब वे कह रहे हैं कि वे उनकी रक्षा करेंगे. वे लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. यह सबकुछ वोट की राजनीति के लिए किया जा रहा है, सबकुछ कानूनी नहीं हो सकता है.
Posted By : Rajneesh Anand