Karnataka Road Accident: ऑटो रिक्शा-ट्रक की भीषण टक्कर, सात महिला मजदूर की मौत, कई घायल

बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा की बरमालखेडा सरकारी स्कूल के समीप ट्रक से टक्कर हो गयी. पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान पार्वती (40), प्रभावती (36), गुंडम्मा (60), यदम्मा (40), जगम्मा (34), ईश्वरम्मा (55) और रुक्मणि बाई (60) के तौर पर की गयी है.

By Aditya kumar | November 5, 2022 11:27 AM

Karnataka Road Accident: कर्नाटक के बीदर में चिट्टागुप्पा तालुक के एक गांव में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार ऑटो रिक्शा और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में सात महिलाओं की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये महिलाएं मजदूर थीं और काम के बाद ऑटो रिक्शा से घर लौट रही थी. बता दें कि सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतकों महिलाओं की हुई पहचान, घायलों की स्थिति गंभीर

बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा की बरमालखेडा सरकारी स्कूल के समीप ट्रक से टक्कर हो गयी. पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान पार्वती (40), प्रभावती (36), गुंडम्मा (60), यदम्मा (40), जगम्मा (34), ईश्वरम्मा (55) और रुक्मणि बाई (60) के तौर पर की गयी है. पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए 11 लोगों में दोनों वाहन के चालक भी शामिल हैं. घायल सभी लोगों में से दो लोगों की स्थिति हालत गंभीर बतायी जा रही है.

प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

साथ ही इस मामले में बरमालखेडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. जानकारी हो कि हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक और एक ऑटो रिक्शा की टक्कर में 7 महिलाओं की मौत हो गई और 6 घायल हो गए. घटना बेमलखेड़ा गांव के पास हुई. घायल व्यक्ति, जो बुडामनहल्ली गांव के हैं, उन्हें बीदर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version