कर्नाटक: ट्रैफिक जाम में फंसे छात्र ने दी एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी युवक का नाम वैभव गणेश बताया जा रहा है. वह उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बीते 10 दिसंबर को इलाहाबाद से बेंगलुरु आया था. इस दौरान उसे हवाई अड्डे से घर पहुंचने में घंटों लगी.

By Piyush Pandey | December 23, 2022 5:03 PM
an image

कर्नाटक के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को कथित तौर पर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, 20 वर्षीय युवक ने बेंगलुरु की ट्रैफिक व्यवस्था से परेशान होकर धमकी दी थी. इसके बाद कर्नाटक पुलिस और बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया.

ट्रैफिक समस्या से परेशान होकर युवक ने बमबारी की दी धमकी

आरोपी युवक का नाम वैभव गणेश बताया जा रहा है. वह उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बीते 10 दिसंबर को इलाहाबाद से बेंगलुरु आया था. इस दौरान उसे हवाई अड्डे से घर पहुंचने में घंटों लगी. आरोपी ने कहा कि फ्लाइट लैंड करने के बाद से मां के कई दफा फोन आ चुके थे. इसी गुस्से में उसने ट्वीट कर हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. अब पुलिस ने आरोपी युवक की मां और पिता को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है.

आरोपी ने ट्वीट कर दी थी धमकी

आरोपी वैभव गणेश ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा था, मैं केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बमबारी करूंगा ताकि इसके बीच से एक पुल का निर्माण कराया जा सके. इसके बाद हवाई अड्डे के मैनेजर ने अज्ञात के विरुद्ध बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी.

Also Read: पीएम मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का करेंगे लोकार्पण, इन वोटरों को रिझाने की होगी कोशिश

परिजनों को पुलिस ने जारी किया नोटिस

कर्नाटक पुलिस और बीआईएएएल पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को 20 दिसंबर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस दौरान आरोपी के पास से मोबाइल फोन जब्त किया है. वहीं, पुलिस आरोपी के परिजनों से भी पूछताछ करने वाली है. इसके लिए नोटिस जारी किया जा चुका है.

Exit mobile version