22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Metro Pillar Collapsed: बेंगलुरु में मेट्रो का अंडर कंस्ट्रक्शन पिलर गिरा, बाइक सवार मां-बेटे की मौत

Metro pillar collapse: बेंगलुरु में मेट्रो का एक निर्माणाधीन पिलर अचानक गिर गया. हादसे में एक महिला और बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

Metro pillar collapse in Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मेट्रो का एक निर्माणाधीन पिलर अचानक गिर गया. हादसे में पति-पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान महिला और बच्चे की मौत हो गई. जबकि, घायल शख्स की हालत नाजुक बनी हुई है.

मां-बेटे की मौत

जानकारी के मुताबिक, हादसा कल्याण नगर से एचआरबीआर लेआउट के रास्ते में नगवारा में हुआ. बेंगलुरु ईस्ट के डीसीपी डॉ. भीमाशंकर एस गुलेड ने बताया कि दंपति अपने बेटे के साथ बेंगलुरु हेब्बल की ओर जा रहे थे, तभी मेट्रो का पिलर ओवरलोड होकर बाइक पर जा गिरा. उन्होंने बताया कि बाइक की पिछली सीट पर सवार मां-बेटा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें आल्टिस अस्पताल में रेफर किया गया, जहां मां और बेटे ने दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान तेजस्विनी और उनके ढाई साल के बेटे विहान के रूप में हुई है.


पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस के अनुसार, घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है, जब खंभे के निर्माण के लिए लगाए गए टीएमटी सरिये एक बाइक पर गिर गया. खंभे की ऊंचाई 40 फीट से ज्यादा और वजन कई टन बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. हादसे के बाद कुछ समय के लिए घटनास्थल के आसपास जाम लग गया था.

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

वहीं, बेंगलुरु मेट्रो का पिलर ढहने के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह 40 फीसदी कमीशन का नतीजा है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें