कर्नाटक : सड़क दुर्घटना में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक जख्मी, पत्नी की मौत, सीएम येदियुरप्पा ने जताया शोक

Road Accident In Karnataka केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक सड़क दुर्घटना में बुरी से जख्मी हो गये है. वहीं, हादसे में उनकी पत्नी और एक करीबी सहयोगी की मौत हो गयी. कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा ने केंद्रीय मंत्री की पत्नी के निधन पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक के इलाज की सही व्यवस्था करने की बात कही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2021 10:27 PM

Road Accident In Karnataka केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक सड़क दुर्घटना में बुरी से जख्मी हो गये है. वहीं, हादसे में उनकी पत्नी और एक करीबी सहयोगी की मौत हो गयी. कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा ने केंद्रीय मंत्री की पत्नी के निधन पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक के इलाज की सही व्यवस्था करने की बात कही है.

जानकारी के मुताबिक, श्रीपद नाइक की कार उत्तर कन्नड़ जिले के यल्लापुरा के पास पलट गयी है. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल हुए केंद्रीय मंत्री को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में श्रीपद नाइक की पत्नी और उनके एक करीबी सहयोगी की मौत हो गयी. श्रीपद नाइक उत्तरी गोवा संसदीय सीट का भाजपा से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. श्रीपद नाइक पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के राज्यमंत्री रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे. उसी वक्त यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि सड़क हादसे के बाद नाइक की पत्नी काफी देर तक बेहोशी की हालत में रहीं. बाद में इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि श्रीपद नाइक आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी और रक्षा राज्य मंत्री मंत्री हैं.

Also Read: Farm Law : सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर कृषि मंत्री बोले, अभी बयान देने की जरूरत नहीं

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version