शिवमोगा में झड़पों और एक व्यक्ति को चाकू मारने की घटना में शामिल होने के आरोपी एक व्यक्ति को उस समय पैर में गोली मारी गयी, जब उसने उसे पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर हमला करने की कोशिश की. पुलिस ने इस संबंध में बताया कि अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
#UPDATE Shivamogga (Karnataka) violence | We've identified 4 accused & already arrested 2. Search on for another 2, we'll take stringent action. Investigation going on related to a stabbing incident that happened y'day (where one was injured): Alok Kumar, ADGP Law & Order (15.08) pic.twitter.com/QK8aWgGYDD
— ANI (@ANI) August 16, 2022
पुलिस ने बताया कि सोमवार को हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर और 18वीं सदी के मैसूरु के शासक टीपू सुल्तान के बैनर लगाने को लेकर शहर में दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी थी और इस दौरान प्रेम सिंह (20) नामक युवक पर चाकू से हमला किया गया था. झड़प के तुरंत बाद शहर में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश लागू किए गए थे.
पुलिस के अनुसार आरोपी नदीम, तनवीर, चर्बी और अब्दुल रहमान पर आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. जिला प्रशासन ने भद्रावती और शिवमोगा शहरों के स्कूलों तथा कॉलेजों में आज यानी मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह जब उनका एक दल जबी को हिरासत में लेने के लिए पहुंचा तो उसने पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर हमला करने प्रयास किया. विनोबा नगर पुलिस थान के उपनिरीक्षक मंजूनाथ एस कूकी ने आत्मरक्षा में उसके दाएं पैर में गोली मार दी.
इस बीच, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आलोक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि जिस व्यक्ति को चाकू मारा गया, वह राजस्थान का रहने वाला है और कपड़े की एक दुकान पर काम करता है. वह झड़पों में शामिल नहीं था लेकिन चार लोगों ने उसे चाकू मार दिया. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Also Read: Karnataka Curfew: सावरकर-टीपू सुल्तान पोस्टर पर बवाल, कर्नाटक के शिवमोग्गा में धारा 144 लागू
कुमार ने कहा, हमने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. हम उनकी पृष्ठभूमि तथा उन्हें मिलने वाले वैचारिक समर्थन या झुकाव का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगले तीन दिनों तक क्षेत्रवार ‘बंदोबस्त’ किए जाएंगे और गश्त जारी रहेगी तथा स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही पुलिस अगले कदम पर फैसला लेगी.