कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर की पत्नी और बेटी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. एक दिन पहले ही उनके पिता में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट आ गई है. दुर्भाग्य से मेरी पत्नी और बेटी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उनका इलाज चल रहा है. ”
उन्होंने बताया कि उनकी और उनके दोनों बेटों की जांच रिपोर्ट ठीक आई है. सुधाकर के पिता सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उन्हें खांसी और बुखार था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले उनके घरेलू सहायक को कोविड-19 होने की पुष्टि हुई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गौरतलब है कि अप्रैल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक पत्रकार के संपर्क में आने के कारण सुधाकर और तीन अन्य मंत्रियों को पृथक-वास में रखा गया था.
कर्नाटक में कोविड-19 के 249 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 9,399 हो गए हैं और पांच और लोगों की जान जाने से मृतक संख्या बढ़कर 142 हो गई है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के एक विधायक भी राज्यसभा चुनाव में मतदान करने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जांच के बाद पता चला कि उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. वो भाजपा के विधायक हैं.
इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन कल की खबर के मुताबिक प्लाज्मा थेरेपी देने के बाद उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आया है. जिसके बाद उन्हें आयसीयू से निकाल कर सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. वो फिलहाल दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई थी. बता दें कि भारत में अभी कोरोना के 4 लाख 40 हजार 215 मामले सामने आए हैं, जबकि इससे मरने वालों संख्या 14011 है. देश में अभी रिकवरी रेट 45 प्रतिशत से ज्यादा है.
Posted By : Sameer Oraon