kashmir files: कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का क्या हुआ ? शिवसेना का पीएम मोदी पर तंज
kashmir files controversy : शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को वहां बहुत तकलीफ झेलनी पड़ी है, कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का वादा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था तो अब तक क्यों नहीं हुआ.
kashmir files controversy : इन दिनों एक फिल्म की चर्चा हर किसी की जुबान पर है. जी हां..वह फिल्म है कश्मीर फाइल्स. इस फिल्म पर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ताजा बयान शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत का आया है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर पर एक फिल्म बनी है, लेकिन सच छुपाने का काम किया गया है. फिल्म मे बहुत सारी झूठी कहानी गढ़ी गई है. भाजपा इस फिल्म का प्रचार कर रही है तो भाजपा के समर्थक इस फिल्म को देखेंगे ही, अभी फिल्म को राष्ट्रीय पुरुस्कार दिया जाएगा, फिल्म के निर्देशक को पद्मश्री भी देने का काम आगे किया जाएगा.
पीएम मोदी ने किया था वादाआगे शिवसेना नेता ने कहा कि बॉलीवुड फिल्म निर्माता और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. कश्मीरी पंडितों को वहां बहुत तकलीफ झेलनी पड़ी है, कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का वादा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था तो अब तक क्यों नहीं हुआ.
पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राजनेता घाव पर मरहम लगाते हैं, लेकिन ‘प्रचारक’ बांटने एवं राज करने के लिए भय का दोहन करते हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कुछ फिल्में बदलाव के लिए प्रेरित करती हैं. ‘कश्मीर फाइल्स’ नफरत को भड़काती है. सच्चाई से न्याय, पुनर्वास, सुलह और शांति की तरफ बढ़ा जा सकता है. दुष्प्रचार से तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा जाता है, आक्रोश को बढ़ाने और हिंसा को बढ़ावा देने के लिए इतिहास को विकृत किया जाता है.
Also Read: Bachchhan Paandey BO: बच्चन पांडे ने दूसरे दिन की इतनी कमाई, जानें द कश्मीर फाइल्स के 9वें दिन का कलेक्शन राबड़ी देवी ने नीतीश पर साधा निशानाबिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मनोरंजन कर से छूट देने के लिए पिछले दिनों राज्य की नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि फिल्म देखने से ‘’लोगों का पेट नहीं भरता है.” राबड़ी देवी ने विधान परिषद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर इस टिप्पणी के साथ तंज भी कसा कि गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद गुजरात में हुए दंगों पर भी फिल्में बनाई जानी चाहिए.
‘कश्मीर फाइल्स’ की तर्ज पर ‘लखीमपुर फाइल्स’ भी बननी चाहिएसमाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर कश्मीर पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म बनाई जा सकती है, तो लखीमपुर खीरी हिंसा पर ‘लखीमपुर फाइल्स’ भी बनाए जाने की जरूरत है.
भाषा इनपुट के साथ