24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kedarnath Dham: श्रद्धालुओं के लिए खुले केदारनाथ धाम के कपाट, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

मौसम खराब रहने की आशंका के मद्देनजर श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है. मौसम विभाग द्वारा 29 अप्रैल तक बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने की वजह से राज्य सरकार ने रविवार को केदारनाथ के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण 30 तारीख तक के लिए बंद कर दिया.

Kedarnath Dham open to pilgrims : द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गये हैं. मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान हजारों की संख्या में तीर्थयात्री मौजूद रहे.

29 अप्रैल तक बर्फबारी का आशंका

मौसम खराब रहने की आशंका के मद्देनजर श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है. मौसम विभाग द्वारा 29 अप्रैल तक बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने की वजह से राज्य सरकार ने रविवार को केदारनाथ के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण 30 तारीख तक के लिए बंद कर दिया. जबकि ऋषिकेश, गौरीकुंड, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग सहित कई जगहों पर यात्रियों को फिलहाल वहीं ठहरने को कहा जा रहा है.

गुप्तकाशी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मंदिर के कपाट खुलने की पूर्वसंध्या पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सोमवार शाम को गुप्तकाशी पहुंचे और यात्रा व्यवस्थाओं की जानकारी ली. धामी ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी हैं. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि देवों की कृपा से इस बार यात्रा में गत वर्ष की अपेक्षा कहीं अधिक श्रद्धालु आएंगे और चारधामों के दर्शन कर पुण्य के भागी बनेंगे.

बदरीनाथ-केदारनाथ समिति की भूमि पर 188 अवैध रूप से काबिज व्यक्तियों को नोटिस

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने उत्तराखंड तथा उसके बाहर अपनी जमीन पर अवैध रूप से काबिज 188 लोगों को नोटिस जारी किए तथा उन्हें खाली न करने की स्थिति में कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी. उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के अलावा मंदिर समिति की उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी संपत्तियां हैं. ये संपत्तियां श्रद्धालुओं द्वारा बदरीनाथ और केदारनाथ को चढ़ावे के रूप में दान दी गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें