‘केजरीवाल ने दिल्ली में दिया 22 मंदिर तोड़ने का आदेश…’ LG और CM के बीच तेज हुई जुबानी जंग

Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव से पहले जुबानी जंग तेज हो गई है. दिल्ली की सीएम और उपराज्यपाल एस बार फिर आमने-सामने हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | January 2, 2025 11:44 PM
an image

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले प्रदेश की मुख्यमंत्री आतिशी और उपराज्यपाल के बीच जुबानी जंग तेज हो गया है. एलजी कार्यालय ने बड़ा दावा करते हुए बताया कि 2016 से लेकर 2023 तक प्रदेश में अरविंद केजरीवाल ने 24 धार्मिक ढांचों को गिराने का आदेश दिया है. बात दें कि दिल्ली की सीएम ने एलजी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली में हिंदू और बौद्ध धर्म के ढांचों को उपराज्यपाल जे आदेश पर गिराया जा रहा है. इस मामले पर उपराज्यपाल के कार्यालय ने सभी आरोपों का खंडन किया है.

आतिशी और LG के बीच नहीं थम रहा आरोप प्रत्यारोप का दौर

दिल्ली की सीएम ने बड़ा आरोप लगते हुए बताया कि 22 नवंबर को धार्मिक समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में दिलशाद गार्डन, सीमापुरी,गोकुलपुरी, पटेल नगर वेस्ट और कई जगहों पर मंदिर तोड़ने का आदेश दिया था. इस मामले पर अब दिल्ली एलजी कार्यालय ने जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल पर ही आरोप लगा दिया है. एलजी कार्यालय के अनुसार फरवरी 2023 को दिल्ली के अलग अलग इलाकों में मंदिर तोड़ने के लिए आदेश दिया गया था. जिसको दिल्ली सरकार के गृहमंत्री मनीष सीसोदिया ने मंजूरी दी थी. अब चुनाव से पहले इन सब बातों का आना निश्चित तौर पर दिल्ली की सियासत को गरमाएगा.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: कांग्रेस की एक भूल और दिल्ली से खत्म हो गई पार्टी, क्या है पूरी कहानी

यह भी पढ़ें.. Weather Forecast: दिल्ली-NCR में अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड! शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: मध्य प्रदेश मॉडल पर दिल्ली चुनाव लड़ सकती है बीजेपी, क्या है इसके पीछे का मुख्य कारण

Exit mobile version