केजरीवाल करेंगे कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों से मुलाकात

बहरहाल, सरकार एवं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बैठक में आमंत्रित किसान नेताओं के नामों की जानकारी नहीं दी . किसान नेता दर्शनपाल ने कहा कि शनिवार की शाम तक दिल्ली सरकार से उन्हें कोई निमंत्रण नहीं मिला था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2021 10:03 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा में रविवार दोपहर के भोजन के वक्त प्रदर्शनकारी किसानों की मेजबानी करेंगे, जहां वह उनसे तीन विवादास्पद केंद्रीय कृषि कानूनों और अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

Also Read: बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की पूरी प्रक्रिया, मिलेगा यह लाभ

बहरहाल, सरकार एवं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बैठक में आमंत्रित किसान नेताओं के नामों की जानकारी नहीं दी . किसान नेता दर्शनपाल ने कहा कि शनिवार की शाम तक दिल्ली सरकार से उन्हें कोई निमंत्रण नहीं मिला था.

Also Read: 25 साल के तमिल अभिनेता इंद्र कुमार ने आत्महत्या कर ली, इस वजह से थे परेशान

आप के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘बैठक में कृषि कानूनों को लेकर किसानों की विभिन्न चिंताओं पर चर्चा होगी और कानून के विभिन्न पहलुओं एवं इसके प्रभाव पर भी चर्चा होगी.” संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले वर्ष सितंबर से ही कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. आप सरकार प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन कर रही है

Next Article

Exit mobile version