23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Keral Vidhansabha Budget Session की आज से हुई शुरुआत, 3 फरवरी को पेश होगा बजट, 33 दिनों तक चलेगा सेशन

केरल विधानसभा का यह 8वां सत्र है. यह सत्र आज यानी 23 जनवरी से लेकर 30 मार्च तक चलेगी. रिपोर्ट्स की माने तो लम्बी चर्चा की जाने के बाद केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 03 फरवरी को बजट की पेशकश करेंगे.

Kerala Assembly Budget Session 2023-24: केरल बजट पर चर्चा करने के लिए आज से विधानसभा सेशन की शुरुआत हो चुकी है. बता दें यह केरल की 15वीं विधानसभा का 8वां सेशन है. इस सेशन की शुरुआत आज से हो चुकी है और आने वाले 33 दिनों तक चलेगी. वहीं, आने वाले 03 फरवरी को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान इस बजट की पेशकश कर सकते हैं. आज से शुरू हुए इस सेशन का संबोधन भी राज्यपाल ने किया. संबोधन करते हुए राज्यपाल ने कई तरह की जरूरी बातें साझा की. एक बार यह बजट पेश कर दिया जाये उसके बाद सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के बीच विचार-विमर्श किया जाएगा.

विधानमंडल की मंशा की रक्षा की जानी चाहिए

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आज एक बयान में कहा कि विधानसभाएं लोगों की इच्छा और कानून की भावना का प्रतिनिधित्व करती हैं और विधानमंडल की मंशा की रक्षा की जानी चाहिए. खान ने बजट सेशन की शुरुआत के मौके पर राज्य विधानसभा में अपने नीतिगत संबोधन में कहा- मेरी सरकार उस संवैधानिक मूल्य के लिए प्रतिबद्ध है कि विधायिका की भावना कानून के रूप होनी चाहिए. राज्यपाल ने यह बयान ऐसे समय में दिया जब राज्य सरकार कुछ विधेयकों पर उनकी सहमति का इंतजार कर रही है, जिनका उद्देश्य राज्य में विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के रूप में उन्हें हटाना है.

विधानसभाएं लोगों की इच्छा का करती हैं प्रतिनिधित्व

आरिफ मोहम्मद खान ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान ने संघ और राज्यों को विधायी स्थान प्रदान किया है और इसलिए राज्यों के विधायी क्षेत्र में घुसपैठ एक सहकारी संघीय व्यवस्था के लिए सही नहीं है. उन्होंने कहा- हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था के सुचारू परिचालन के लिए व्यवस्था में नियंत्रण और संतुलन का सावधानीपूर्वक पालन किया जाना चाहिए. विधानसभाएं लोगों की इच्छा का प्रतिनिधित्व करती हैं. कानून की भावना और विधायिका की मंशा की रक्षा करनी होगी.

सरकार संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध

राज्यपाल ने कहा कि उनकी सरकार संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, जो वर्तमान में कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. खान ने कहा- धार्मिक, भाषाई और अन्य क्षेत्रों में आधिपत्य की प्रवृत्ति एक मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में बाधा डालती है, जो (लोकतंत्र) अपनी एकता को मजबूत करने के लिए विविधता का सम्मान करता है. उन्होंने कहा कि इसलिए लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, बहुलतावादी मूल्यों और संघवाद हमारी राष्ट्रीय एकता की महत्वपूर्ण नींव है और संविधान के मूल ढांचे के हिस्से की रक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है.

प्रेस की स्वतंत्रता को कम करने के मामले आए सामने

आरिफ मोहम्मद खान ने नीतिगत संबोधन में कहा कि- एक मजबूत राष्ट्र के पास एक मजबूत केंद्र, सशक्त राज्य और सक्रिय रूप से काम करने वाली स्थानीय सरकारें होनी चाहिए. खान ने अपने संबोधन में प्रेस की स्वतंत्रता को एक मजबूत लोकतंत्र का ‘‘मूल’’ बताया और कहा कि मीडिया की स्वतंत्रता व निष्पक्षता सुनिश्चित की जानी चाहिए. खान ने कहा कि देश के कई हिस्सों में अलग-अलग तरीकों से प्रेस की स्वतंत्रता को कम करने के मामले सामने आए हैं और उनकी सरकार हमेशा मीडिया की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

30 मार्च को सम्पन्न होगा सत्र

केरल विधानसभा का 33 दिवसीय बजट सेशन राज्यपाल के नीति अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. सत्र 30 मार्च को सम्पन्न होगा. राज्यपाल के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 25 जनवरी, एक और दो फरवरी को होनी है. वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल तीन फरवरी को अगले वित्त वर्ष के लिए वाम लोकतान्त्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार का बजट पेश करेंगे. बजट पर 6 से लेकर 8 फरवरी, तीन दिन तक चर्चा की जाएगी. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें