Loading election data...

Kerala Assembly Election 2021: कांग्रेस छोड़ चुके पीसी चाको NCP में होंगे शामिल!, केरल में वाम मोर्चे का करेंगे प्रचार

Kerala Assembly Election 2021 Former Congress Leader PC Chacko Join NCP केरल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस का साथ छोड़ चुके पीसी चाको (PC Chacko) के अब राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) में शामिल होने की खबरें सामने आ रही है. दरअसल, केरल कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता पीसी चाको मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार से मुलाकात करने पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि केरल विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे से खफा होकर कांग्रेस का साथ छोड़ने वाले वरिष्ठ नेता पीसी चाको शरद पवार से मुलाकात के बाद नए सिरे से अपने सियासी सफर की शुरुआत कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2021 3:55 PM

Kerala Assembly Election 2021 Former Congress Leader PC Chacko Join NCP केरल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस का साथ छोड़ चुके पीसी चाको (PC Chacko) के अब राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) में शामिल होने की खबरें सामने आ रही है. दरअसल, केरल कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता पीसी चाको मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार से मुलाकात करने पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि केरल विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे से खफा होकर कांग्रेस का साथ छोड़ने वाले वरिष्ठ नेता पीसी चाको शरद पवार से मुलाकात के बाद नए सिरे से अपने सियासी सफर की शुरुआत कर सकते हैं.

बता दें केरल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बुधवार को कांग्रेस को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने पार्टी छोड़ने की घोषणा करते हुए आरोप लगाया कि चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार तय करने में गुटबाजी हावी रही. पिछले एक साल के भीतर ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद चाको ऐसे दूसरे वरिष्ठ नेता हैं जिन्होंने पार्टी छोड़ी है. कांग्रेस छोड़ एनसीपी के साथ जाने का मन बना चुके चाको, केरल में कांग्रेस नेतृत्व वाली यूडीएफ (UDF) के खिलाफ वाम मोर्चे (LDF) का प्रचार भी करेंगे.

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केरल में जारी सियासी हलचल के बीच माना जा रहा है कि पीसी चाको जल्द ही एनसीपी में शामिल हो सकते हैं. खास बात यह है कि महाराष्ट्र में एनसीपी कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चला रही है और अब कांग्रेस छोड़ने वाले नेता ही उनकी पार्टी में आ रहे हैं. पीसी चाको ने कहा कि शरद पवार भले ही अब एनसीपी के हैं, लेकिन वो कांग्रेस के भी सबसे वरिष्ठ नेता हैं. कांग्रेस अब बहुत संकट में है, ऐसे में मेरा अब उस पार्टी के साथ कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस के अंदर अब लोकतंत्र नहीं बचा है.

पीसी चाको आज ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा उस जी-23 ग्रुप का हिस्सा हैं, जिन्होंने कांग्रेस में बागी सुर छेड़े हुए हैं. गौरतलब है कि केरल में कांग्रेस को लगातार कई झटके लगे हैं. पीसी चाको के अलावा विजयन थोमस ने भी पार्टी छोड़ दी थी. साथ ही बीते दिनों ही वायनाड जिले के कई कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफा सौंप दिया था.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version