Kerala Assembly Elections 2021 : जेडीएस ने केरल चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों की सूची जारी की, यहां देखे पूरी लिस्ट
Janata Dal Announces Four Candidates For Kerala Assembly Elections 2021 केरल विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल (सेकुलर) ने मंगलवार को अपने चार उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में जेडीएस की केरल इकाई के अध्यक्ष मैथ्यू टी थॉमस भी पार्टी उम्मीदवारों में शामिल हैं और वह तिरुवल्ला विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाएंगे.
Janata Dal Announces Four Candidates For Kerala Assembly Elections 2021 केरल विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल (सेकुलर) ने मंगलवार को अपने चार उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में जेडीएस की केरल इकाई के अध्यक्ष मैथ्यू टी थॉमस भी पार्टी उम्मीदवारों में शामिल हैं और वह तिरुवल्ला विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाएंगे.
Kerala: Janata Dal announces four candidates for Kovalam, Thiruvalla, Chittur, Ankamali constituencies, contesting for Kerala Legislative Assembly elections pic.twitter.com/kVKDxq0M6w
— ANI (@ANI) March 9, 2021
जनता दल (सेकुलर) की ओर से आज जारी की गयी सूची के मुताबिक, कोवलम सीट से डॉ नीना लोहितादासा नादर, चित्तूर से के कृष्णन कुट्टी और अनकामााली से जोस थेत्तायिल को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया हैं. पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस अध्यक्ष एच डी देवगौड़ा ने उम्मीदवारों के नामों की संस्तुति करने वाला पत्र अध्यक्ष थॉमस को भेजा है.
वहीं, केरल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने 25 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पार्टी ने फिलहाल 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. जबकि, चार सीटों पर उम्मीदवार बाद में घोषित किए जाएंगे. इस सूची में लगातार दो बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को जगह नहीं मिली है. बता दें कि सीपीआई राज्य में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) का हिस्सा है.
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के अनुसार केरल में 6 अप्रैल को मतदान होगा. जबकि, 2 मई को वोट की गिनती की जाएगा. केरल में विधानसभा की 140 सीटे हैं, जबकि एक अन्य सीट नामित होती है. केरल में वर्ष 2016 चुनाव के बाद लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के पास कुल 91 विधायक हैं, जबकि यूनाइडेट डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के पास 47 सीटें हैं. इसके अलावा एनडीए के पास यहां एक सीट और केरल जनपक्षम सेक्युलर (केजेएस) के खाते में एक सीट है.
Also Read: Antilia Case : मनसुख हिरेन की मौत और अंबानी परिवार को मिली धमकी के बीच क्या कोई रिश्ता है!, जवाब तलाशने की कोशिश में जुटी जांच एजेंसियांUpload By Samir Kumar