Kerala Assembly Elections 2021 केरल में इस साल अप्रैल-मई के महीने में संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है. इसी के मद्देनजर केरल में वर्तमान सियासी दांव-पेंच और भविष्य की राजनीति को लेकर आम लोगों की राय एकत्रित की गयी है. इसी कड़ी में केरल चुनावों को लेकर एबीपी न्यूज-सी वोटर ओपिनियन पोल सामने आ चुका है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, केरल विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की वापसी हो सकती है और पिनाराई विजयन एक बार फिर अपनी सत्ता बचाने में कामयाब होते दिख रहे है.
सर्वे में सबसे ज्यादा 81-89 सत्ताधारी लेफ्ट डेमोक्रैटिक फ्रंट (LDF) को मिलती दिख रही हैं. वहीं, यूनाइटेड डेमोक्रैटिक फ्रंट (UDF) 49-57 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. जबकि, बीजेपी को 0-2और अन्य को केवल 0-2 सीटें मिलती दिख रही हैं. बता दें कि केरल में विधानसभा की 140 सीटें हैं और सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की वर्तमान में सरकार है और पिनाराई विजयन मुख्यमंत्री हैं.
ओपिनियन पोल के मुताबिक, लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट को 42 प्रतिशत, कांग्रेस नीत विपक्षी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट को 35 प्रतिशत, बीजेपी को 15 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना जतायी जा रही है. जबकि, अन्य को 8 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. पिछले चुनाव में एलडीएफ को 91 और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को 47 सीटें मिली थीं. बता दें कि केरल विधानसभा में बहुमत के लिए 71 सीटें चाहिए.
Also Read: कांग्रेस का संकट बढ़ा रहे कपिल सिब्बल!, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का बड़ा आरोप
Upload By Samir Kumar