केरल में आतंकी हमला? आग की लपटें और भागते लोग, प्रार्थना करते ईसाइयों की सभा में धमाका

एर्नाकुलम के जिलाधिकारी ने एन. एस. के. उमेश ने कहा कि आठ लोगों को मेडिकल कॉलेज के सामान्य वार्ड में भर्ती कराया गया है और शेष 18 अन्य अस्पतालों में निगरानी में हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि घटना में मरने वाली महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

By Amitabh Kumar | October 29, 2023 1:48 PM

केरल के कलामासेरी से रविवार को एक बड़ी खबर सामने आई. जानकारी के अनुसार यहां ईसाई समुदाय के एक सम्मेलन केंद्र में सुबह धमाका हुआ जिसमें एक महिला की मौत हो गई. धमाके में कई लोग घायल भी हुए जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. सम्मेलन केंद्र में मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि पहला धमाका प्रार्थना के दौरान हुआ. केंद्र के अंदर मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि इसके बाद, दो और धमाकों की आवाज हमारे कानों तक पहुंची. मामले को लेकर केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव ने कहा कि विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर दी गई है, पुलिस और अग्निशमन दल को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने धमाके के बाद सरकारी स्वास्थ्य पेशेवरों से ड्यूटी पर आने का आग्रह किया है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कलामासेरी में हुए धमाके को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है. उन्होंने कहा कि केरल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं, स्थिति को गंभीरता से लिया जा रहा है.

केरल में आतंकी हमला? आग की लपटें और भागते लोग, प्रार्थना करते ईसाइयों की सभा में धमाका 3

आतंकी एंगल होने के बारे में जांच के बाद ही पुष्टि

केरल के डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कलामासेरी के कन्वेंशन सेंटर में आईईडी विस्फोट हुआ है. कलामासेरी कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा. कलामासेरी कन्वेंशन सेंटर में विस्फोट में आतंकी एंगल होने के बारे में जांच के बाद ही पुष्टि हो पाएगी. इस बीच खबर आ रही है कि कोच्चि के कलामासेरी में ईसाई समुदाय के कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह हुए विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए. एर्नाकुलम के जिलाधिकारी ने एन. एस. के. उमेश ने धमाके के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि दस घायलों को कलामासेरी मेडिकल कॉलेज की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि इनमें से दो लोग 50 फीसदी से अधिक झुलस गए थे जिसके बाद उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया.

सोशल मीडिया पर भड़काऊ या नफरत वाले मैसेज करने को लेकर चेतावनी

केरल के डीजीपी ने कहा कि कलामासेरी कन्वेंशन सेंटर में विस्फोट के संबंध में पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. केरल के डीजीपी ने लोगों से सोशल मीडिया पर भड़काऊ या नफरत वाले मैसेज वायरल नहीं करने को कहा और ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. इस बीच केरल के मंत्री वीएन वासवन और एंटनी राजू ने विस्फोट स्थल पर एनआईए सहित केंद्रीय एजेंसियों के मौजूद होने की पुष्टि की है.

Also Read: केरल में हुए बम धमाकों के बाद यूपी में हाई अलर्ट, इजराइल-फिलिस्तीन से जुड़े कार्यक्रमों की होगी निगरानी
केरल में आतंकी हमला? आग की लपटें और भागते लोग, प्रार्थना करते ईसाइयों की सभा में धमाका 4

वीडियो सामने आया

इस घटना का वीडियो सामने आया है जो वायरल होने लगा है. वीडियो में अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है. कुर्सियां आग की लपटों में दिख रही है जबकि कुछ लोग वहां से कुर्सियों को हटाते वीडियो में नजर आ रहे हैं, ताकि आग ज्यादा भीषण न हो जाए. खबरों की मानें तो, एर्नाकुलम के इस कन्वेंशन सेंटर में ईसाई समुदाय के पेंटेकोस्टल ग्रुप द्वारा तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. आज इस प्रार्थना सभा का अंतिम दिन है.

Next Article

Exit mobile version