Kerala By Election: केरल में पलक्कड़ और चेलक्कारा विधानसभा सीट 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. इसके लिए जो उम्मीदवार मैदान में हैं, उन्होंने वोटरों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. उपचुनाव में एक ही नाम के तीन प्रत्याशी मैदान में हैं. जिससे वोटरों को भारी दिक्कत हो सकती है. कांग्रेस नीत यूडीएफ उम्मीदवारों के नाम से मिलते-जुलते नाम वाले तीन व्यक्ति इन विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे हैं.
पलक्कड़ निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के लिए भारी परेशानी
त्रिकोणीय मुकाबले वाले पलक्कड़ निर्वाचन क्षेत्र में दो निर्दलीय उम्मीदवार – राहुल मनालाजी और राहुल आर. वडाकंथरा – संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं, जिसने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राहुल ममकूटाथिल को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यूडीएफ उम्मीदवार के इन हमनाम उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के पीछे माकपा और भाजपा का हाथ है, जिनका मकसद मतदाताओं को भ्रमित करना है. मकूटाथिल के प्रचार अभियान में शामिल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने बताया, हमारी शुरुआती पड़ताल से पता चला है कि एक उम्मीदवार माकपा कार्यकर्ता है, जबकि दूसरा भाजपा समर्थित है. हालांकि, इस तरह की रणनीति किसी भी तरह से यूडीएफ की संभावनाओं को प्रभावित नहीं करेगी.
चेलक्कारा में भी विवाद
चेलक्कारा में 46 वर्षीय हरिदासन की उम्मीदवारी ने यूडीएफ उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद राम्या हरिदास के नाम से उनके नाम की समानता के कारण विवाद को जन्म दिया है. माकपा उम्मीदवार यूआर प्रदीप के समर्थन में वोट मांगने के लिए निर्वाचन क्षेत्र में लगाए गए एक बैनर पर भी हरिदासन की तस्वीर थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अनुसार, विवाद के बाद बैनर को हटा दिया गया. माकपा ने इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है.