केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को एक ही दिन में दो बार दिखाया गया काला झंडा, जानें क्या है मामला
केरल सरकार ने बीते दिनों फ्यूल की कीमतों में अतिरिक्त टैक्स जोड़ने की बात कही थी. उनके इस फैसले के बाद जनता काफी भड़क गयी है. बता दें केरल सरकार के इस फैसले का विरोध भाजपा, कांग्रेस समेत कई अन्य पार्टियों ने किया.
Kerala Extra Tax: केरल सरकार ने बीते दिनों पेट्रोल/डीजल और शराब की कीमतों में अतिरिक्त टैक्स जोड़ने की बात कही थी. सरकार एक इस फैसले से जनता काफी भड़क गयी. बता दें केरल सरकार के इस फैसले का विरोध भाजपा, कांग्रेस समेत कई अन्य पार्टियों ने किया. केरल के सीएम पिनाराई विजयन के खिलाफ लोगों का गुस्सा सबसे ज्यादा फूट रहा है. आज यूथ कांग्रेस ने राज्य के बजट के विरोध में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को काला झंडा दिखाया. यह घटना एर्नाकुलम जिले के कलामसेरी में घटी है. इस तरह की यह दूसरी घटना है.
#WATCH | Youth Congress show black flag to Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan as a protest against state budget. The incident occurred at Kalamassery in Ernakulam district. This is the second such incident today. pic.twitter.com/LLHVxky0zJ
— ANI (@ANI) February 11, 2023
ईंधन की कीमतों पर उपकर नहीं देने को कहा
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष के सुधाकरन ने कहा कि उनकी पार्टी ईंधन की कीमतों पर उपकर लगाने के केरल की वामपंथी सरकार के बजट फैसलों के खिलाफ विरोध तेज करेगी और पार्टी ने लोगों से बढ़ी हुई राशि का भुगतान नहीं करने को कहा. मीडिया को संबोधित करते हुए सुधाकरन ने कहा कि यदि लोगों को बढ़ी हुई उपकर राशि का भुगतान नहीं करने के कारण किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो कांग्रेस पार्टी उन लोगों की रक्षा करेगी.
अड़ियल रवैये से प्रदेश का गला घोंटा जा रहा
सुधाकरन ने कहा- मुख्यमंत्री के अड़ियल रवैये से प्रदेश का गला घोंटा जा रहा है. इस बजट से समाज के सभी वर्ग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को लोगों पर लगाए गए अतिरिक्त दायित्व (उपकर) को वापस लेना होगा. कांग्रेस नेता ने कहा- बजट के फैसलों के खिलाफ कांग्रेस विरोध तेज करेगी. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे बढ़ी हुई ईंधन उपकर राशि का भुगतान न करें. हम उपकर का भुगतान न करने के कारण समस्याओं का सामना करने वालों की रक्षा करेंगे.सुधाकरन ने दावा किया कि जब विजयन विपक्ष में थे तो उस दौरान उन्होंने तत्कालीन ‘यूडीएफ’ शासन द्वारा लगाए गए कर का भुगतान नहीं करने का आह्वान किया था. (भाषा इनपुट के साथ)