भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया की तरफ केरल ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत कार्यों के लिए देगा 10 करोड़ रुपये

कुछ ही दिनों पहले तुर्की और सीरिया में जबरदस्त भूकंप आया था जिस वजह से वहां काफी तबाही हुई थी. भूकंप की वजह से देश को तो नुकसान हुआ ही है वहीं, काफी लोगों ने भी इस वजह से अपनी जान गंवा दी है. तुर्की और सीरिया की तरफ मदद का हाथ बढ़ाते हुए केरल सरकार ने उन्हें 10 करोड़ रुपये की मदद देने की बात कहीं है.

By Vyshnav Chandran | February 8, 2023 5:48 PM
an image

Kerala To Offer Aid To Turkey and Syria: बीते दिनों तुर्की और सीरिया में जबरदस्त भूकंप के झटके आये थे. इस भूकंप का असर इतना जबरदस्त था कि, वहां के काफी सारे मकान/बिल्डिंग्स तबाह हो गए. इन मकानों और बिल्डिंगों के धंसने की वजह से करीबन 11,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है. आप इंटरनेट पर शेयर हो रहे तस्वीरों में यहां की दयनीय स्थिति को देख सकते हैं. इस भूकंप की वजह से किसी ने अपनी जान गंवाई तो किसी का पूरा परिवार ही उजड़ गया. बच्चे अनाथ हो गए और मां-बाप ने भी अपने बच्चों को खो दिया है. तबाही के इस मंजर के बीच केरल ने तुर्की और सीरिया की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है और वहां चल रहे मदद कार्यों में 10 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. जानकारी ने लिए बता दें बचाव कार्यों के लिए भारत ने तुर्की और सीरिया में अपने बचाव टीम को भेजा है. इस बचाव ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन दोस्त’ रखा गया है.

केरल ने बढ़ाया मदद का हाथ

तुर्की और सीरिया में हुए इस तबाही को देखते हुए और वहां मारे गए इन लोगों को याद करते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने तुर्की और सीरिया के लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने आज राज्य विधानसभा में घोषणा की कि राज्य सरकार तुर्की और सीरिया में राहत कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये प्रदान करेगी.


तुर्की और सीरिया में चल रहा ऑपरेशन दोस्त

तुर्की और सीरिया में आए इस जबरदस्त भूकंप से उभरने से मदद करने के लिए भारत ने पहले ही यहां अपने राहत टीम को भेज दिया है। इस बचाव ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन दोस्त रखा गया है. बता दें तुर्की और सीरिया में आये इस भूकंप की वजह से 11,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है और अभी भी कई लाश मलबों के नीचे दबे होने की उम्मीद है. उम्मीद है कि मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है.

Also Read: Turkey Syria Earthquake: भूकंप के झटकों से 10 फुट खिसक गया तुर्की, 9500 से अधिक लोगों की मौत

Exit mobile version