Kerala: मेडिकल कॉलेज की 7 छात्राओं ने की ऑपरेशन थिएटर में फुल स्लीव स्क्रब जैकेट व सर्जिकल हुड की मांग

Kerala: तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की सात छात्राओं ने ऑपरेशन थिएटर के अंदर लंबी आस्तीन वाले स्क्रब जैकेट और सर्जिकल हुड पहनने की अनुमति मांगी है.

By Samir Kumar | June 28, 2023 12:17 PM
an image

Kerala: केरल के तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की सात छात्राओं ने ऑपरेशन थिएटर के अंदर लंबी आस्तीन वाले स्क्रब जैकेट और सर्जिकल हुड पहनने की अनुमति मांगी है. इसके लिए सभी ने मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल से संपर्क किया है. प्रिंसिपल ने कहा कि हम इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सर्जनों और संक्रमण नियंत्रण टीम की एक बैठक बुलाएंगे. टीम को यह तय करना होगा कि यह संभव है या नहीं.

कॉलेज की प्रिंसिपल ने दी ये प्रतिक्रिया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कॉलेज की प्रिंसिपल ने बताया कि छात्राओं को ऑपरेशन थिएटर की पोशाक बदलने में आने वाली तकनीकी दिक्कतों के बारे में बताया गया. साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि इस मामले पर अन्य संबंधित पक्षों से चर्चा की जाएगी. इससे पहले, छात्राओं ने सोमवार को प्रिंसिपल से अपने अनुरोध में कहा कि उनकी मजहबी मान्यता के अनुसार उन्हें हमेशा हिजाब पहनना होगा. इसलिए उन्हें अपनी मजहबी आस्था के साथ-साथ अस्पताल के नियमों का पालन करने वाली यूनिफॉर्म पहनने के बीच संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो रहा था. उन्होंने कहा कि लंबी आस्तीन वाले स्क्रब जैकेट और सर्जिकल हुड उन्हें अस्पताल और पांरपरिक पोशाक में साथ-साथ संतुलन बनाए रखने की अनुमति दी जाए.


पोशाक में कोई भी बदलाव चर्चा और परामर्श के बाद ही संभव

कॉलेज की प्रिंसिपल ने कहा कि ऑपरेशन थिएटरों में पोशाक विभिन्न तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार तय की गई थी. इसलिए पोशाक में कोई भी बदलाव विस्तृत चर्चा और परामर्श के बाद ही किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल केरल सरकार ने छात्र पुलिस कैडेट परियोजना की वर्दी के हिस्से के रूप में हिजाब और पूरी आस्तीन की अनुमति देने की एक स्कूली छात्र की याचिका को खारिज कर दिया था.

Exit mobile version