Kerala Gold Smuggling Case: सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा
Kerala Gold Smuggling Case: केरल में सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने कहा कि अनीश, मेरी नौकरानी और सुभाष को पुलिस ने 164 बयान दर्ज करने के लिए मजबूर किया है.
Kerala Gold Smuggling Case: केरल में सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश (Swapna Suresh Kerala) ने शुक्रवार को पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. स्वप्ना सुरेश ने कहा कि अनीश जो कभी मेरा ड्राइवर था, मेरी नौकरानी और सुभाष जिन्होंने एचआरडीएस इंडिया में ड्राइवर के रूप में काम किया, जहां मैंने काम किया, उन्हें पुलिस ने अपने साथ ले लिया है और 164 बयान दर्ज करने के लिए मजबूर किया है. स्वप्ना सुरेश ने कहा कि पुलिस उन्हें बता और सिखा रही है कि क्या कहा जाना है.
पुलिस ने दर्ज किया फर्जी मामला
सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने कहा कि यह मेरे खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज षड्यंत्र का मामला है. पुलिस ने उन्हें सिखाया कि एक साजिश थी और इस तरह के बयान देने पर जोर दिया. पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही है. लेकिन, अनीश यह कहने को तैयार नहीं था कि पुलिस ने उसे क्या सिखाया है. इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया है.
Aneesh-who was my driver occasionally, my housemaid & Subhash-who worked as a driver in HRDS India where I worked, were taken away by Police&compelled to file a 164 statement.Police are dictating & teaching them what is to be told: Swapna Suresh,Kerala Gold Smuggling Case accused pic.twitter.com/8dAAcZibtn
— ANI (@ANI) July 15, 2022
स्वप्ना सुरेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बता दें कि सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश के खुलासे से केरल में सियायत गरमा गई है. केरल की कैंटोंमेंट पुलिस ने स्वप्ना सुरेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. स्वप्ना सुरेश के खिलाफ सीपीआई(एम) नेता और पूर्व मंत्री केटी जलील ने शिकायत की थी. स्वप्ना के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 और 120 के तहत केस दर्ज हुआ था.