केरल: अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड के नए दिशानिर्देश, 7 दिनों तक स्वास्थ्य की रखनी होगी निगरानी
Kerala New Covid 19 Guidelines केरल में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए शनिवार को कोविड-19 के नए दिशानिर्देश जारी किए है. इसके तहत केरल में अंतरराष्ट्रीय यात्री में कोरोना लक्षणों की जांच की जाएगी.
Covid 19 Guidelines in Kerala केरल में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए शनिवार को कोविड-19 के नए दिशानिर्देश जारी किए है. इसके तहत केरल में अंतरराष्ट्रीय यात्री में कोरोना लक्षणों की जांच की जाएगी. जांच में यदि यात्री में कोरोना के लक्षण पाए जाते है, तो उनको आरटीपीसीआर (RTPCR) टेस्टिंग से गुजरना होगा. फिर जांच के परिणाम आने के बाद उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
7 दिनों तक खुद के स्वास्थ्य की रखनी होगी निगरानी
केरल सरकार की ओर से आज जारी की गई नई कोविड दिशानिर्देश के मुताबिक, उक्त के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए होम क्वारंटीन की सलाह दी गई है. वहीं, विदेश से यहां आए यात्रियों को सात दिनों तक स्वयं के स्वास्थ्य की निगरानी जारी रखनी होगी. यदि कोरोना के लक्षण विकसित होते हैं, तो उनका फिर से कोविड टेस्टिंग किया जाएगा.
Kerala: Int'l travelers will undergo symptom surveillance. If symptomatic, she/he will undertake RTPCR test& take actions as per results
Home Quarantine advisable for int'l travelers;must continue self-health monitoring for 7 days. If symptoms develop, they shall undergo testing pic.twitter.com/4J68QDr0EK
— ANI (@ANI) February 5, 2022
भारत में कोरोना के सामने आए 1.27 लाख नए मामले
बता दें कि भारत में शनिवार को कोविड-19 के 1,27,952 नए मामले (Corona Cases in India) सामने आए है. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,20,80,664 हो गई. वहीं, देश में कोविड-19 से 1,059 और लोगों की मौत के बाद संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,01,114 हो गई. देश में अभी 13,31,648 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.16 फीसदी है.
केरल में अब तक 57,296 मौतें
आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 5,01,114 लोगों की जान गई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,42,940, केरल में 57,296, कर्नाटक में 39,250, तमिलनाडु में 37,696, दिल्ली में 25,952, उत्तर प्रदेश में 23,286 और पश्चिम बंगाल में 20,758 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
Also Read: कर्नाटक में कोविड प्रतिबंधों में ढील, पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, जानिए और क्या-क्या खुला