केंद्र की फटकार के बाद केरल सरकार का बयान- ‘लॉकडाउन में नहीं मिलेगी छूट’

लॉकडाउन में छूट देने के फैसले को केरल सरकार ने वापस ले लिया है. केंद्र सरकार छूट पर आपत्ति दर्ज कराने के बाद राज्य सरकार ने यह फैसला लिया. राज्य सरका के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने जो रियायत दी थी, वो सभी फैसले वापस ले लिये हैं. साथ ही लॉकडाउन के फैसले को सख्ती से पालन कराने की बात कही है.

By AvinishKumar Mishra | April 20, 2020 3:53 PM
an image

त्रिवेंद्रम : लॉकडाउन में छूट देने के फैसले को केरल सरकार ने वापस ले लिया है. केंद्र सरकार छूट पर आपत्ति दर्ज कराने के बाद राज्य सरकार ने यह फैसला लिया. राज्य सरका के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने जो रियायत दी थी, वो सभी फैसले वापस ले लिये हैं. साथ ही लॉकडाउन के फैसले को सख्ती से पालन कराने की बात कही है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय की नाराजगी के बाद राज्य सरकार ने आनन-फानन में लॉकडाउन में दिये छूट वापस ले लिया. केरल सरकार ने कहा कि छूट का फैसला राज्य और केंद्र के बीच आपसी सामंजस्य नहीं होने के कारण लिया गया था, लेकिन अब सबकुछ ठीक हो चुका है.

राज्य में आज से कुछ चीजों पर छूट दी गयी थी, जिससे जनजीवन सामान्य किया जा सके. राज्य सरकार आर्थिक विकास की दिशा के मकसद से भी कई सेक्टरों में लॉकडाउन वापस ले लिया था, जिसके बाद केंद्र सरकार ने नाराजगी जताते हुए राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा था.

केंद्र ने जतायी नाराजगी– केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर नाराजगी व्यक्त की थी. भल्ला ने अपने पत्र में कहा, ‘केरल सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान दी जा रही रियायत लॉकडाउन के फैसले को कमजोर और हल्का कर रही है.’

Also Read: कोरोना संदिग्धों को अस्पताल ले जाने आये स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला, 59 हमलावार अरेस्ट

क्या था निर्णय- कैरल सरकार ने राज्य में रेस्तरां खोलने, बस यात्रा की अनुमति देने औ निगम और के इलाकों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (एमएसएमई) उद्योगों को खोलने की अनुमति दी थी. राज्य के फैसले के अनुसार छोटे-छोटे कामगार भी अपनी दुकान खोल सकते हैं.

अब तक 402 केस- दक्षिण के राज्य केरल में शुरूआती दौर में कोरोना बहुत तेजी से पांव पसार रहा था, लेकिन धीरे-धीरे मरीजों की संख्या कम होती गयी. राज्य में अब तक402 लो कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके हैं, जिसमें 270 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

Exit mobile version