24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल के राज्यपाल आरिफ खान का फेसबुक पेज हैक, रिस्टोर किया जा रहा है अकाउंट

इस साल की मई में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी दावा किया था कि उनका ट्विटर हैक करने के बाद 1984 के दंगों से संबंधित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की टिप्पणी वाले पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई.

तिरुवनंतपुरम : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के फेसबुक पेज को साइब अपराधियों ने शनिवार को हैक कर लिया है. केरल राजभवन के प्रवक्ता ने ट्वीट, ‘माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मेरा फेसबुक पेज आज सुबह से हैक कर लिया गया है.’ प्रवक्ता के ट्वीट में कहा गया है कि मामला दर्ज करा दिया गया है और फेसबुक पेज को रिस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है.

मई में अधीर रंजन का ट्विटर अकाउंट हुआ था हैक

बता दें कि इस साल की मई में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी दावा किया था कि उनका ट्विटर हैक करने के बाद 1984 के दंगों से संबंधित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की टिप्पणी वाले पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई.

अधीर के अकाउंट से ट्वीट किया राजीव गांधी विवादित बयान

कांग्रेस नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के इन्फोग्राफिक के साथ उनके फेमस टिप्पणी को पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने 1984 के दंगे पर कहा था, ‘जब बड़े पेड़ गिरते हैं, तो धरती हिलती ही है.’ इसके बाद उन्होंने इसे तुरंत डिलीट किया और दूसरी टिप्पणी के साथ नया पोस्ट किया. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी की ओर से 1984 के दंगों पर दिया गया बयान काफी विवादों में रहा है.

राजीव गांधी ने क्या कहा था

इंदिरा गांधी की हत्या के करीब एक दशक बाद पूर्व प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने बयान में कहा था कि हमें इंदिरा जी को याद करना जरूरी है. हमें याद रखना बेहद जरूरी है कि उन्हें क्यों मारा गया. हमें यह भी याद रखना जरूरी है कि इसके पीछे किसका हाथ है. राजीव ने कहा था कि जब इंदिरा गांधी की हत्या की गई थी, तब देश में दंगे होने लगे. हम जानते हैं कि भारत के लोगों के मन में काफी गुस्सा था और कुछ दिनों के लिए लोगों का मन दहलता रहा. उन्होंने कहा था कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तब धरती हिलती ही है.

Also Read: Rashtrapatni Remark Row: अधीर रंजन चौधरी ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति से मांगी माफी, मुलाकात के लिए मांगा समय
जब अधीर रंजन ने ट्वीट का किया था खंडन

इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने ट्विटर पर लिखा, ‘ट्विटर अकाउंट में मेरे नाम के खिलाफ ट्वीट का मुझसे से कोई लेना-देना नहीं है. एक दुर्भावनापूर्ण अभियान उन ताकतों द्वारा प्रचारित किया जाता है, जो मेरे विरोधी हैं.’ इसके अलावा, एक अन्य ट्वीट में चौधरी ने लिखा, ‘विकास फैक्टरीज, बांधों और सड़कों के बारे में नहीं है. विकास लोगों के बारे में है. लक्ष्य लोगों के लिए भौतिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पूर्ति है. विकास में मानव कारक सर्वोच्च मूल्य का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें