Kerala Govt New COVID Guidelines कोरोना के खिलाफ जंग में सफलता हासिल करने के लिए भारत में तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है. केंद्र सरकार का दावा है कि देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार और बढ़ाई जाएगी, ताकि कोरोना के खिलाफ जंग में जीत हासिल हो सकें. इस बीच केरल सरकार ने शनिवार को नया कोविड-19 गाइडलाइन जारी किया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल सरकार ने कोविड दिशानिर्देशों का नया सेट जारी किया है. इसके तहत जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की कम से कम एक खुराक नहीं ली है, उनके लिए आवाजाही पर प्रतिबंध वापस ले लिया गया है.
Kerala govt issues new set of COVID-19 guidelines; restriction of movement for people who have not taken at least one dose of COVID vaccine stands withdrawn. In-house dining for hotels, restaurants & bars will be opened with 50% seating capacity. Staff should be fully vaccinated pic.twitter.com/LrcwNXJk9y
— ANI (@ANI) September 25, 2021
साथ ही केरल सरकार की ओर से आज जारी किए गए नए दिशानिर्देश के मुताबिक, होटल, रेस्तरां और बार के लिए इन-हाउस डाइनिंग 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ खोली जाएगी. वहीं, कर्मचारियों को पूरी तरह से टीका लगाने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि केरल में आज कोरोना के 16,671 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, 14,242 लोग डिस्चार्ज हुए तथा 120 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 1,65,154 है.
इससे पहले शुक्रवार को केरल में कोविड-19 के 17,983 नए मामले सामने आए थे और 127 लोगों की मौत हुई थी. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शुक्रवार को बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लक्षित आबादी के 91.3 प्रतिशत ने कोविड टीके की पहली खुराक ली है और इसी आयु वर्ग के 39 प्रतिशत लोगों ने टीके की दोनों खुराक ली हैं.
Also Read: EDMC का कूड़े से भी कमाई की योजना, गाजीपुर लैंडफिल साइट पर शूटिंग के लिए देने होंगे 2 लाख