26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kerala Human Sacrifice:मानव बलि केस में खोजी कुत्तों की मदद से SIT कर रही जमीन की खुदाई, जानें पूरा मामला

Kerala Human Sacrifice: केरल के पथानामथिट्टा जिले में कथित मानव बलि मामले की जांच में जुटी एसआईटी ने शनिवार को एलंथूर गांव में एक आरोपी की जमीन की खुदाई शुरू कर दी है.

Kerala Human Sacrifice: केरल के पथानामथिट्टा जिले में कथित मानव बलि मामले की जांच में जुटी एसआईटी (SIT) की टीम ने शनिवार को एलंथूर गांव में एक आरोपी की जमीन की खुदाई शुरू कर दी है. टीम को इस बात की आशंका है कि और लोगों की बलि दी गई तथा उन्हें दफना दिया गया.

खोजी कुत्ते और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर मौजूद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खोजी कुत्ते, फोरेंसिक एक्सपर्ट की एक बड़ी टीम और तीनों आरोपी मौके पर मौजूद हैं. वहीं, पुलिस गुस्साए स्थानीय लोगों को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटी है. पुलिस ने दो महिलाओं की हत्या के आरोप में मोहम्मद शफी, भगवल सिंह और उसकी पत्नी लैला के रूप में पहचाने गए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दो शव विशेषज्ञ कुत्तों माया और मर्फी ने सिंह की 1.5 एकड़ जमीन के कुछ हिस्सों को सूंघा. निरीक्षण दोपहर 2 बजे शुरू हुआ था. मौके पर खुदाई के लिए दो जेसीबी भी बुलाई गई हैं. वहीं, कुछ हड्डियां बरामद की गईं, लेकिन अधिकारियों को यकीन नहीं है कि वे मानव हड्डियां हैं. इन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.

कुछ खास खुलासा नहीं कर रहे आरोपी

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, तीनों आरोपी इस संबंध में कुछ खास खुलासा नहीं कर रहे हैं. लेकिन, संभावना जताई जा रही है कि मुख्य आरोपी मोहम्मद शफी उर्फ रशीद ने संभावित पीड़ितों की तलाश में राज्य भर में यात्रा की थी. बता दें कि शुक्रवार को एसआईटी ने शफी के कोच्चि स्थित घर और होटल में छापेमारी की थी. अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान, शफी की पत्नी नबीजा ने कथित तौर पर कहा कि उसने उसे पिछले सप्ताह सितंबर में 40,000 रुपये दिए थे और उसे बताया कि अपने पुराने वाहनों में से एक का निपटान करने के बाद राशि मिली. बाद में, पुलिस ने यह भी पाया कि उसने कथित तौर पर उसकी हत्या करने के बाद अपने दूसरे शिकार से प्राप्त सोना गिरवी रखा था.

मामले की जांच के लिए विशेष टीम का किया जाएगा गठन

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पांच साल में पठानमथिट्टा से 12 और एर्नाकुलम जिलों से 14 महिलाओं के लापता होने के मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि मामलों की जांच के लिए विशेष अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.

Also Read: TRS को बड़ा झटका, पूर्व सांसद बूरा नरसैय्या गौड़ ने छोड़ी पार्टी, BJP में होंगे शामिल!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें