9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल मानव बलि मामला: हत्या के बाद आरोपियों ने महिला के शरीर के अंगों को खाया? जानें क्या है मामला

केरल 'मानव बलि' मामले पर कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त सीएच नागराजू ने बताया, हमने मारे गए दोनों महिलाओं के शरीर के सभी हिस्सों को बरामद कर लिया है. पीड़ित महिला में से एक के शरीर के अंगों को तीन गड्ढों में से बरामद किया गया जहां उन्हें दफनाया गया था.

केरल मानव बलि मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने संदेह व्यक्त किया है कि आरोपियों ने पहले दो महिलाओं की हत्या की उसके बाद उनके शरीर के अंगों को खा लिया. इधर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने इस कृत्य को भयावह और अमानवीय करार दिया और कहा, केरल में दो महिलाओं की मानव बलि देने का मामला अभी तक का सबसे घिनौना अपराध है.

क्या बोले पुलिस आयुक्त

केरल ‘मानव बलि’ मामले पर कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त सीएच नागराजू ने बताया, हमने मारे गए दोनों महिलाओं के शरीर के सभी हिस्सों को बरामद कर लिया है. पीड़ित महिला में से एक के शरीर के अंगों को तीन गड्ढों में से बरामद किया गया जहां उन्हें दफनाया गया था. उन्होंने आगे बताया, ऐसी संभावना है कि आरोपियों ने पीड़ितों की हत्या करने के बाद शरीर के अंगों को खा लिया है. इसकी जांच की जा रही है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. मुख्य आरोपी शफी एक विकृत व्यक्ति है. हम जांच कर रहे हैं कि क्या इसमें अन्य आरोपी हैं और क्या ऐसे और मामले हुए हैं?

Also Read: केरल मानव बलि: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए तीनों आरोपी, HC ने कहा- ‘केरल कहां जा रहा है?’

क्या मारी गयी महिलाओं के साथ हुआ था यौन शोषण, पुलिस करेगी जांच

केरल मानव बलि मामले के मुख्य जांचकर्ता कोच्चि DCP एस शशिधरन ने कहा, जब हमने मुख्य आरोपी शफी से पूछताछ की तो हमें पहले कुछ नहीं मिला. वैज्ञानिक जांच हमें पथानामथिट्टा तक ले गई. हमें जांच के दौरान पता चला कि शफी मुख्य साजिशकर्ता और विकृत व्यक्ति है. हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या मुख्य आरोपी शफी ने कोई यौन शोषण किया है. इस मानव बलि अनुष्ठान मामले के अलावा विभिन्न अपराधों के तहत शफी के खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं. मुख्य आरोपी शफी ने वित्तीय कठिनाइयों वाले लोगों को खोजने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल किया. उसने भगवल सिंह और लैला को पाया, जो मानव बलि में रुचि रखते थे. शफी ने अपनी पत्नी के फोन में फेसबुक चलाया था लेकिन वह नहीं जानती थी.

आरोपी भेजे गये 26 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में

केरल में ‘मानव बलि’ के मामले में एर्नाकुलम सत्र अदालत ने तीनों आरोपियों को 26 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दो महिलाओं की हत्या के मामले के तीन आरोपियों को बुधवार सुबह अदालत में पेश किया गया. मामले में आरोपी भागवल सिंह, उसकी पत्नी लैला और मोहम्मद शफी के बयान मंगलवार को दर्ज किए गए थे. आरोपियों ने अपनी आर्थिक तंगी दूर करने और समृद्धि प्राप्त करने के लिए कथित तौर पर महिलाओं की बलि दी थी.

क्या है मामला

दरअसल केरल के पथनमथिट्टा के एलानथूर में दंपित के घर से महिलाओं के शव के टुकड़े बरामद हुए. जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गयी. पुलिस के अनुसार, महिलाओं की उम्र 50 से 55 वर्ष के बीच थी. इनमें से एक कदवंथरा और दूसरी नजदीक स्थित कालडी की रहने वाली थी. वे इस साल क्रमश: सितंबर और जून से लापता थीं. उनकी तलाश में जुटी पुलिस को तफ्तीश के दौरान घटना के कथित तौर पर मानव बलि से जुड़े होने की जानकारी मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें