Kerala: इडुक्की में भूस्खलन, 5 की मौत, 80 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका
Kerala, idduki landslide: लगातार हो रही तेज बारिश से केरल के कई जिले बेहाल हैं. कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. इसी बीच इडुक्की जिले में एक बड़ा भूस्खलन हुआ है. इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
PosKerala, idduki landslide: लगातार हो रही तेज बारिश से केरल के कई जिले बेहाल हैं. कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. इसी बीच इडुक्की जिले में एक बड़ा भूस्खलन हुआ है. इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
एएनआई अधिकारियों के हवाले खबर दी है कि इडुक्की जिले के राजमला इलाके में भूस्खलन हुआ है, जिस तक पहुंचना मुश्किल है. हालांकि वन अधिकारी और अन्य आपातकालीन सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि घटनास्थल पर मोबाइल टीम आउट 14 एम्बुलेंस को भेजा गया है.
Kerala: 5 people have lost their lives in a landslide at Rajamala in Idduki district; rescue operation underway.
Kerala Health Minister has said that a mobile medical team & 15 ambulances sent to the incident site. pic.twitter.com/yzxiRpfuyZ
— ANI (@ANI) August 7, 2020
जरूरत पड़ने पर और मेडिकल टीमें भेजी जाएंगी. अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के लिए निर्देशित किया गया है. प्रशासन के मुताबिक, इस हादसे में 80 से ज्यादा लोग फंस गए हैं. इनके रेस्क्यू का काम जारी है. 10 से ज्यादा लोगों को निकाला गया है.
#WATCH 5 dead in landslide in Idukki's Rajamala, #Kerala; 10 rescued so far
Kerala CM has requested assistance from Indian Air Force for the rescue operation. pic.twitter.com/yWmwXHUxEz
— ANI (@ANI) August 7, 2020
Posted By: Utpal knat