Loading election data...

कोरोना की तीसरी लहर का कारण बनेगा केरल? एक दिन में आये 32,803 मामले, देश में आये 47,092 नये केस

केरल में बुधवार को 32 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किये गये. जो देश में आये कुल मामलों के 80 फीसदी से ज्यादा हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2021 9:51 AM

नयी दिल्ली : भारत में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 47,092 नये मामले सामने आये हैं. सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किये जा रहे हैं. पिछले कई दिनों से केरल में कोरोना के मामले काफी बढ़े हैं. वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. इन दो राज्यों ने केंद्र की चिंता बढ़ा दी है. केरल में बुधवार को 32,803 नये मामले दर्ज किये गये, जबकि 173 और लोगों की मौत हो गयी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश भर में 35,181 लोग ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट अब 97.48 फीसदी हो गया है. बुधवार को देश भर में कोरोना के 41,965 नये मामले सामने आये थे. मंत्रालय ने कहा कि एक्टव मरीजों की संख्या अब भी 4 लाख के नीचे है. बुधवार को 460 लोगों की मौत हुई थी. एक्टिव मामलों की संख्या कुल मामलों का 1.15 फीसदी है.

क्यों डरा रहे केरल के आंकड़े

केरल में बुधवार को 32 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किये गये. जो देश में आये कुल मामलों के 80 फीसदी से ज्यादा हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव मामले भी केरल में ही हैं. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि वर्तमान में विभिन्न जिलों में 5,57,085 लोग निगरानी में हैं. इनमें से 5,24,380 घर पर या संस्थागत पृथकवास में और 32,705 अस्पतालों में हैं.

Also Read: How To Do: गूगल पर सर्च करें ‘कोविड वैक्सीन नियर मी’, स्लॉट बुक करने के साथ मिलेगी अहम जानकारियां

राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के मुताबिक मंगलवार को 1,74,854 नमूनों की जांच की गयी. इनमें परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) 18.76 प्रतिशत पायी गयी. त्रिशूर जिले में सबसे अधिक 4,425 मामले सामने आए, इसके बाद एर्नाकुलम (4,324), कोझीकोड (3,251), मलप्पुरम (3,099), कोल्लम (2,663), तिरुवनंतपुरम (2,579), पलक्कड़ (2,309), कोट्टायम (2,263), अलाप्पुझा (1,975), कन्नूर (1,657), पठानमथिट्टा (1,363), वायनाड (1,151) और इडुक्की (1,130) मामले दर्ज किये गये.

क्या है महाराष्ट्र की स्थिति

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 4,456 नये मामले दर्ज किये गये. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 64,69,332 हो गयी है. वहीं एक दिन में 183 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,37,496 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में एक्टिव मामले 51,078 हो गये हैं. महाराष्ट्र में संक्रमण से ठीक होने की दर 97.03 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version