Kerala Local Body Election Results: केरल में ग्राम पंचायत की मात्र 23 सीट जीत कर भी खुश है BJP, कहा- राज्य में अब लेफ्ट और कांग्रेस पतन की ओर
Kerala Local Body Election Results: केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम बुधवार को आ गये. निकाय चुनाव में लेफ्ट की बादशाहत कायम है. वही बीजेपी की अगुवाई वाली NDA तीसरे 23 ग्राम पंचायतें जीत कर 3 नम्बर पर की पार्टी बन गयी है.
Kerala Local Body Election Results: केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम बुधवार को आ गये. निकाय चुनाव में लेफ्ट की बादशाहत कायम है. वही बीजेपी की अगुवाई वाली NDA तीसरे 23 ग्राम पंचायतें जीत कर 3 नम्बर पर की पार्टी बन गयी है. कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ दूसरे स्थान पर रहा. बीजेपी की इस प्रदर्शन पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सांसद केजे अल्फोंस ने खुशी जाहिर की.
Congress allied with LDF, knowing BJP was going to win in many places in #Kerala. Their collapse is seen in most places. It was expected as they've no leadership & ideology. In Kerala, they oppose communist. In the rest of the country, they're hugging each other: KJ Alphons, BJP https://t.co/c7rDaPXc2Y
— ANI (@ANI) December 17, 2020
मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद केजे अल्फोंस ने कहा कि हमने केरल में ग्राम पंचायतों, ब्लॉक, जिला पंचायतों, निगमों और नगर पालिकाओं में 1,623 सीटें जीतीं. हम 23 ग्राम पंचायतों में सत्ता में रहेंगे. लगभग 50 ग्राम पंचायतों में हमारी संख्या अन्य दलों के बराबर है और हम वहां भी सत्ता में आ सकते हैं. उन्होंने कांग्रेस और लेफ्ट पर भी जमकर हमला बोला है.
भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस एलडीएफ के साथ गठबंधन करती है, यह जानकर कि भाजपा केरला में कई स्थानों पर जीतने जा रही है. उनका पतन अधिकांश स्थानों पर देखा जाता है। यह अपेक्षित था क्योंकि उनके पास कोई नेतृत्व और विचारधारा नहीं है. केरल में, वे कम्युनिस्ट का विरोध करते हैं. देश के बाकी हिस्सों में, वे एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं.
Also Read: CM योगी का बड़ा ऐलान- माफिया के कब्जे से छुड़वाई गई जमीन पर UP के इन लोगों के लिए बनेंगे मकान
बता दें कि केरल निकाय चुनाव में 941 ग्राम पंचायतों में से 514 और 14 जिला पंचायतों में से 10 में जीत हासिल की है. साथ ही 152 ब्लॉक पंचायतों में से 108 पर सीपीएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ को जीत मिली है. वहीं बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए के हिस्से 23 ग्राम पंचायतें ही आई हैं, जबकि ब्लॉक या जिला पंचायत स्तर पर एनडीए को एक भी सीट नहीं मिली है.