केरल के मलप्पुरम के तानूर इलाके में रविवार शाम करीब 40 यात्रियों को ले जा रही एक ‘हाउसबोट’ डूब गयी जिससे इसमें सवार कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी, इनमें ज्यादातर बच्चे थे. बताया जा रहा है कि तानुर इलाके में थूवलथीरम समुद्र तट के निकट रविवार शाम एक ‘हाउसबोट’ पलटने से महिलाओं और बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गयी. राज्य सरकार की ओर से उक्त जानकारी दी गयी है.
शिजू केके (क्षेत्रीय फायर रेंज अधिकारी, मलप्पुरम) ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है. नाव में सवार कुल लोगों की सटीक संख्या की जानकारी नहीं मिली है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि नाव पर कितने लोग सवार थे. अब तक 21 शव बरामद किये गये हैं.
खेल मंत्री वी अब्दुर्रमान ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों से मिली सूचना के आधार पर हादसे में 21 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि चार लोगों को गंभीर हालत में यहां कोट्टाकल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंत्री ने बताया कि 15 शव की शिनाख्त कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि नौका को तट पर लाया जा रहा है तथा उसमें से और शव बरामद होने की आशंका है.
अब्दुर्रहमान ने बताया कि मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जो स्कूल की छुट्टियों के दौरान घूमने आए थे. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा एक ट्वीट में मोदी के हवाले से कहा गया है, केरल के मलप्पुरम में नौका दुर्घटना में लोगों के जान गंवाने से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं. प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.
Atleast 21 people dead after a tourist boat capsized in Kerala's Malappuram district. NDRF on the spot; search still underway for other victims.
(Visuals from overnight rescue operation) pic.twitter.com/v1BQs8Ztx6
— ANI (@ANI) May 8, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया, केरल के मलप्पुरम में एक हाउसबोट के डूबने की खबरों से व्यथित हूं. अपने प्रियजनों को गंवाने वाले लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बचाव अभियान में प्राधिकारियों की मदद करने की अपील करता हूं.
केरल: मलप्पुरम ज़िले के तनूर के पास एक पर्यटक नाव पलट गई। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। अब तक 21 लोगों के मृत्यु की हो चुकी है।
(वीडियो देर रात किए गए सर्च ऑपरेशन का है) pic.twitter.com/3sAPE0E5QT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2023
राज्य सरकार ने एक बयान में बताया कि स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने हादसे के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए एक आपात बैठक बुलायी है. बयान के मुताबिक जॉर्ज ने घायलों को बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम तेजी से करने का आदेश दिया ताकि उन्हें यथाशीघ्र उनके परिजनों को सौंपा जा सके. बयान के मुताबिक पोस्टमॉर्टम त्रिशूर व कोझिकोड जिले के तिरुर, थिरुरंगडी, पेरिनथालमन्ना अस्पतालों और मनचेरी मेडिकॉल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम किया जाएग. स्वास्थ्य मंत्री ने सख्त निर्देश दिया है कि पोस्टमॉर्टम सुबह शुरू कर दिया जाए.
#WATCH | Search and rescue operation underway after a tourist boat capsized in Kerala's Malappuram district last night.
As of now, 21 people have died in the incident. pic.twitter.com/YppXdQmpZx
— ANI (@ANI) May 8, 2023
पूर्व मंत्री कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. तानुर के निकट एक सरकारी अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि नौका के डूबने की वजह क्षमता से अधिक लोगों का उसपर सवार होना है. नौका शाम छह बजे के बाद सवारी लेकर नहीं जाती है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में नियम का उल्लंघन किया गया. पुलिस के अनुसार यह हादसा शाम लगभग सात बजे हुआ. पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को पानी से बाहर निकाला गया है, उन्हें नजदीकी निजी तथा सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे की वजहों की जानकारी अबतक नहीं मिली है.
भाषा इनपुट के साथ