20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42 घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा शख्स, जानें फिर क्या हुआ?

Kerala से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. तिरुवनंतपुरम में एक सरकार अस्पताल के लिफ्ट में एक शख्स पूरे 42 घंटे फंसा रहा. उन्होंने उस भयावह क्षण के बारे में बताया, जिसे जानने के बाद लोग आक्रोशित हैं और अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठा रहे हैं.

Kerala: तिरुवनंतपुरम में बीते दिनों एक बड़े राजकीय अस्पताल की लिफ्ट में 42 घंटे तक फंसे रहे 59 साल के शख्स ने कहा कि उस दौरान उन्होंने अपने परिवार के लिए अंतिम संदेश लिखकर उसे बैग में रख लिया था.

लिफ्ट में फंसे शख्स ने बताया, सुन्न पड़ने लगे थे हाथ-पैर

उलूर के रहने वाले रवींद्रन नायर ने बताया कि लंबे वक्त तक बगैर पानी के लिफ्ट में वह फंसा रहा. जिससे उसके हाथ-पैर सुन्न पड़ने लगे थे. उन्होंने बताया, शनिवार को अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग की ओर जा रहे थे कि तभी लिफ्ट बीच रास्ते में बंद हो गई और वह वहीं फंस गये.

हताश होकर लिफ्ट की दीवार को टक्कर मारने लगा

42 घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहने के दौरान नायर के साथ क्या कुछ हुआ उसकी पूरी कहानी उन्होंने बताई. नायर ने बताया, मैंने लिफ्ट से बाहर निकलने की हरसंभव कोशिश की. मैंने लिफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश की. जब मैंने दरवाजा खोला तो मुझे सिर्फ दीवारें ही दिखाई दीं. मैं हताश होकर लिफ्ट की दीवार को टक्कर मारने लगा. नायर ने बताया कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन की टॉर्च की मदद से अपना आखिरी संदेश लिखा. उन्होंने कहा, मैं हिल-डुल नहीं पा रहा था, मेरे हाथ-पैर सुन्न पड़ने लगे थे.

बच्चों की पढ़ाई की होने लगी थी चिंता

नायर ने एक समाचार चैनल के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, मुझे चिंता थी कि अगर मुझे कुछ हो गया तो मेरे बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी. मेरे पास पीने के लिए पानी नहीं था लेकिन मेरे पास मेरी लिखी कुछ कविताएं थीं, जो मेरे बैग में रखी हुई थीं.

लिफ्ट से बाहर निकालने वाला कर्मचारी बना देवदूत

नायर ने मीडिया को बताया कि जब लिफ्ट संचालक ने सोमवार को काम पर वापस आकर लिफ्ट के दरवाजे खोले तो उन्हें अस्पताल का वह कर्मचारी भगवान का दूत लगा. जब ऑपरेटर सोमवार सुबह नियमित कामकाज के लिए लिफ्ट चालू करने आया तो उसने नायर को बाहर निकाला.

केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन

इस घटना को लेकर लोगों ने रोष जताया, जिसके बाद केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने स्थानीय ‘गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल’ के अधीक्षक को घटना की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को नायर से मुलाकात की. मंत्री ने मरीज और उनके परिवार को आश्वस्त किया कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: कौन है अनंत अंबानी की शादी में बम की धमकी देने वाला शख्स, पुलिस ने वडोदरा से ऐसे किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें