Loading election data...

kerala News: ओमिक्रॉन संक्रमित युवक घूम रहा था खुले आम, मचा हड़कंप

kerala News: प्रशासन अब इस युवक के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार कर रहा है जिसमें काफी परेशानी हो रही है. ओमिक्रॉन संक्रमित युवक मॉल में किन-किन दुकानों में गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2021 9:21 AM

kerala News : देश में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के नये मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. भारत में अब तक ओमिक्रॉन के 87 मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच एक चौंकाने वाली खबर केरल से आ रही है जिसके बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है. दरअसल यहां ओमिक्रॉन से संक्रमित युवक कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़कर मॉल, रेस्टोरेंट समेत मार्केट में जा पहुंचा है. यह खबर जैसे ही सामने आई प्रशासन के होश उड़ गये.

प्रशासन अब इस युवक के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार कर रहा है जिसमें काफी परेशानी हो रही है. ओमिक्रॉन संक्रमित युवक मॉल में किन-किन दुकानों में गया और उसके संपर्क में कितने लोग आए हैं इस बात की जानकारी प्रशासन जुटाने में लगा हुआ है. वहीं, जिस रेस्टोरेंट में उसने खाना खाया, उसके आसपास कितने लोग वहां मौजूद थे. इस संबंध में प्रशासन की ओर से पता लगाया जा रहा है.

मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हमारा विभाग युवक का रूट मैट जारी करने का काम करेगा. ओमिक्रॉन से संक्रमित युवक के संपर्क में आए लोगों से अपील किया जाएगा कि वो जल्द से जल्द स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करे. इसके बाद ऐसे लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन की वजह से बढ़ती चिंता के बीच केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा है कि विदेश से राज्य में आने वाले सभी यात्रियों को स्व-निगरानी संबंधी केंद्र के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना चाहिए.

Also Read: ओमिक्रॉन न्यूज़: ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का ‘सुपर ब्लास्ट’, भारत में ओमिक्रॉन के मामले 80 के पार
खुद का करें बचान

कांगों से केरल आया एक यात्री ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है. विदेश से वापसी के बाद यात्री ने होम आइसोलेशन के बजाय मॉल में खरीदारी की और रेस्तरां गया जिससे संपर्क में आने वाले लोगों की लंबी सूची है. स्वास्थ्य मंत्री मंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि विदेश यात्रा से लौटने वालों को अन्य लोगों से मिलने-जुलने, भीड़भाड़ वाले स्थानों और मॉल आदि में जाने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि वे आवश्यक काम से बाहर जाते हैं तो उन्हें एन-95 मास्क पहनना चाहिए.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version