Theatres Reopens In Kerala दक्षिण भारत के राज्य केरल में अब कोरोना संक्रमण के मामले कम होने शुरू हो गए हैं. स्थिति को कंट्रोल में देख राज्य सरकार ने अब लोगों को तमाम तरह की रियायते देनी शुरू कर दी है. ऐसे में अब सिनेमा हॉल भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोल दिए जाने का निर्णय लिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल में राज्य भर के थिएटर बुधवार यानि 27 अक्टूबर को फिर से खुलेंगे.
एएनआई से बातचीत में एक सिनेमा थियेटर के प्रबंधक ने बताया कि कोच्चि से विजुअल्स की स्क्रीनिंग बुधवार से हॉलीवुड फिल्म के साथ शुरू होगी. वहीं, मलयालम फिल्में शुक्रवार से प्रदर्शित होंगी. हालांकि, पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों के लिए बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत तक प्रवेश सीमित होगा. बता दें कि केरल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,664 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 9,010 लोग डिस्चार्ज हुए है. जबकि 53 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 61,202 सैंपल की जांच की गई है.
Kerala: Theatres across state to reopen on Wednesday; visuals from Kochi
— ANI (@ANI) October 25, 2021
"Screening will start from Wednesday with Hollywood movie. Malayalam films will screen from Friday. Entry will be limited to 50% of seating capacity for fully vaccinated," says a manager of a cinema theatre pic.twitter.com/K1FDyOEjP2
इससे पहले केरल सरकार ने बीते दिनों मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में एक कोविड विश्लेषण बैठक के दौरान 25 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खोलने सहित और अधिक छूट की घोषणा करने का फैसला किया था. बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि कॉलेज के सभी छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं 18 अक्टूबर से शुरू होंगी. जो लोग कक्षाओं में भाग लेने आएंगे उन्हें दोनों खुराकों का टीका लगाया जाना चाहिए.
इससे पहले केरल सरकार ने बीते दिनों मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में एक कोविड विश्लेषण बैठक के दौरान 25 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खोलने सहित और अधिक छूट की घोषणा करने का फैसला किया था. बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि कॉलेज के सभी छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं 18 अक्टूबर से शुरू होंगी. जो लोग कक्षाओं में भाग लेने आएंगे उन्हें दोनों खुराकों का टीका लगाया जाना चाहिए.
Also Read: राजस्थान: दंपति ने बच्चों को जंजीरों से उल्टा लटकाया, दर्द से 8 घंटे तक चीखते रहे, मां बोलीं…