Loading election data...

कोरोना के नये मामलों में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ केरल पहुंचा टॉप पर, इन दो राज्यों ने बढ़ायी केंद्र की चिंता

नयी दिल्ली : कोरोना (Coronavirus) के नये दैनिक मामलों की संख्या में केरल ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है. इंडियन एक्सप्रेस ने केंद्र सरकार के हवाले से लिखा है कि केरल में पिछले एक दिन में 13,563 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. वहीं महाराष्ट्र में 8,999 नये मामले एक दिन में दर्ज किये गये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटे में 42,766 नये संक्रमण के मामले दर्ज किये गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2021 2:25 PM

नयी दिल्ली : कोरोना (Coronavirus) के नये दैनिक मामलों की संख्या में केरल ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है. इंडियन एक्सप्रेस ने केंद्र सरकार के हवाले से लिखा है कि केरल में पिछले एक दिन में 13,563 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. वहीं महाराष्ट्र में 8,999 नये मामले एक दिन में दर्ज किये गये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटे में 42,766 नये संक्रमण के मामले दर्ज किये गये.

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के कारण 1,206 मौतें हुईं हैं. इसके साथ, देश का कुल कोविड-19 केसलोएड 3.07 करोड़ (3,07,95,716) से अधिक हो गया, जबकि देश भर में अब तक 4,07,145 लोगों की मौत हो गयी. कल 45,254 रोगियों के बीमारी से उबरने के बाद भारत में ठीक होने वालों की कुल संख्या 2,99,33,538 हो गयी है. जबकि राष्ट्रीय रिकवरी दर 97.20 प्रतिशत है.

इस बीच, सक्रिय मामले घटकर 4.55 लाख (4,55,033) हो गये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 1.48 प्रतिशत है. वर्तमान में, केरल देश में सबसे अधिक सक्रिय मामलों की रिपोर्ट कर रहा है. इसकी सक्रिय मामलों की संख्या महाराष्ट्र से आगे निकल गई है, जो पहले रिकॉर्ड संख्या की रिपोर्ट कर रहा था.

Also Read: क्या कोरोना से मौत का आंकड़ा कम करके बताया जा रहा है ? नयी रिपोर्ट कर रही है इशारा

केरल और महाराष्ट्र भी दैनिक कोविड से संबंधित मौतों की सबसे अधिक संख्या दर्ज कर रहे हैं, दोनों राज्यों में कल से क्रमशः 130 और 747 दर्ज किये गये हैं. इस बीच, 40,000 से ऊपर दैनिक मामलों का पता लगाने और पर्यटन स्थलों से आने वाले सामाजिक भेद मानदंडों के घोर उल्लंघन की रिपोर्ट और तस्वीरों के साथ, भारत के कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ वीके पॉल ने फिर से चेतावनी दी है कि कोविड-19 की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. अगर लोग लापरवाही बरतते रहे तो कोरोना विस्फोट हो सकता है.

शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 19,55,225 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिससे देश में संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक किये गये कुल परीक्षण 42.90 करोड़ से अधिक हो गये. इस बीच, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.19 प्रतिशत दर्ज की गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि 1.73 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके अभी भी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास हैं. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक सभी स्रोतों से दी गई 38.54 करोड़ वैक्सीन खुराक में से कुल 36,80,68,124 खुराक का उपयोग किया जा चुका है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version