Kerala Exit Poll 2021 Results : केरल में फिर से एलडीएफ की सरकार!, जानिए यूडीएफ को मिल रही कितनी सीटें
Kerala Vidhan Sabha Chunav Exit Poll 2021 Results केरल समेत पांच राज्यों में संपन्न कराए गए विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले गुरुवार को विभिन्न न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल के परिणाम जारी किए गए हैं. एग्जिट पोल के नतीजों में केरल में लेफ्ट नीत एलडीएफ की सरकार में वापसी की संभावना जतायी गयी है. एग्जिट पोल के नतीजों में लेफ्ट नीत एलडीएफ गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. वहीं, यूडीएफ को 50-60 सीटों मिलने की संभावना जतायी जा रही है. जबकि, भारतीय जनता पार्टी के पाले में महज एक या दो सीटों ही आती दिख रही हैं.
Kerala Vidhan Sabha Chunav Exit Poll 2021 Results केरल समेत पांच राज्यों में संपन्न कराए गए विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले गुरुवार को विभिन्न न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल के परिणाम जारी किए गए हैं. एग्जिट पोल के नतीजों में केरल में लेफ्ट नीत एलडीएफ की सरकार में वापसी की संभावना जतायी गयी है. एग्जिट पोल के नतीजों में लेफ्ट नीत एलडीएफ गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. वहीं, यूडीएफ को 50-60 सीटों मिलने की संभावना जतायी जा रही है. जबकि, भारतीय जनता पार्टी के पाले में महज एक या दो सीटों ही आती दिख रही हैं.
बता दें कि केरल की 140 विधानसभा सीट पर 6 अप्रैल को एक चरण में ही वोटिंग संपन्न करायी गयी और इस दौरान करीब 73 फीसदी वोटिंग हुई तथा चुनाव के नतीजे 2 मई को आने हैं. केरल विधानसभा चुनाव के लिए रिपब्लिक-सीएनएक्स के सर्वे के मुताबिक, यहां एलडीएफ की सरकार बनने वाली है. सीपीएम नीत एलडीएफ को 72-80 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस नीत यूडीएफ को 58 से 64 सीटें मिलने का अनुमान हैं. जबकि, एनडीए को 1 से 5 सीटें मिलने की संभावना जतायी गयी है.
उधर, इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के अनुसार, केरल में एक बार फिर एलडीएफ की सरकार बन सकती है और उसे 47 फीसदी सीटें मिल सकती हैं. वहीं, यूडीएफ को 38 फीसदी सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. बीजेपी को 12 फीसदी वोट मिल सकता है. जबकि, एनडीए को भी 0-2 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है. न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के अनुसार भी प्रदेश में एलडीएफ को भारी जीत मिल सकती है. सर्वे में एलडीएफ को 102 सीटों पर जीतते दिखाया जा रहा है. वहीं यूडीएफ को 35 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को भी 3 सीटें मिल सकती हैं. एबीपी-सी वोटर सर्वे के मुताबिक केरल में लेफ्ट को 71-77 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं, कांग्रेस नीत यूडीएफ को 62 से 68 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
Upload By Samir