महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के चाचा केशव महिंद्रा का आज 99 साल की उम्र में निधन हो गया. वे महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन थे और अभी उनकी गिनती देश के सबसे वृद्ध अरबपतियों में होती थी. केशव महिंद्रा 1962 से 2012 तक महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन रहे थे.
गौरतलब है कि फोर्ब्स ने हाल ही में उन्हें देश का सबसे अमीर उद्योगपति घोषित किया था, जिनका नेटवर्थ 1.2 बिलियन डालर था. केशव महिंद्रा ने अपने 48 साल के करियर में महिंद्रा ग्रुप को आॅटोमोबाइल से बढ़ाकर आईटी, रियल स्टेट और हाॅस्पिटिलिटी तक लेकर गये. उनके रिटायरमेंट के बाद उनके भतीजे आनंद महिंद्रा उनके पद को संभाल रहे हैं.
Keshubhji lived a glorious life guiding the growth of Mahindra group for nearly five decades. With his endearing personality, he could navigate many a challenging situation. My deepest condolences to the family, employees and well wishers of Mahindra Group. RIP Keshub Mahindra
— Gautam Singhania (@SinghaniaGautam) April 12, 2023
केशव महिंद्रा ने कंपनी को काफी विस्तार दिया और उन्होंने विलीज कॉर्पोरेशन, मित्सुबिशी, इंटरनेशनल हार्वेस्टर, यूनाइटेड टेक्निकल जैसी वैश्विक बड़ी कंपनियों के साथ व्यापारिक गठजोड़ किया. एक जीप कंपनी से महिंद्रा ग्रुप को वे काफी आगे लेकर आये.
केशव महिंद्रा का जन्म नौ अक्टूबर 1923 में शिमला में हुआ था. उन्होंने अमेरिका के एक विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया था. उन्होंने 1947 में महिंद्रा ग्रुप को ज्वाइन किया था जिसकी स्थापना उनके पिता ने की थी. केशव महिंद्रा ने 2004 से 2010 के बीच प्रधानमंत्री की व्यापार और उद्योग परिषद के सदस्य के रूप में भी काम किया था.
Also Read: कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बीजेपी पर किया हमला कहा-10 मई से होगी बदलाव की शुरुआत
बिजनेस जगत के कई दिग्गजों ने केशव महिंद्रा के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है. पवन गोयनका ने लिखा उद्योग जगत ने आज अपने बड़े लीडर को खो दिया है जिसकी भरपाई संभव नहीं. मैं जितने भी लोगों से मिला उनमें वे बेहतरीन इंसान थे. गौतम सिंघानिया ने ट्वीट किया-केशव महिंद्रा ने एक बेहतरीन जिंदगी जीया और महिंद्रा ग्रुप को बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका है. मैं उनके निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.