महिंद्रा ग्रुप का कायापलट करने वाले पूर्व चेयरमैन और देश के सबसे वृद्ध अरबपति केशव महिंद्रा का निधन

केशव महिंद्रा ने अपने 48 साल के करियर में महिंद्रा ग्रुप को आॅटोमोबाइल से बढ़ाकर आईटी, रियल स्टेट और हाॅस्पिटिलिटी तक लेकर गये. उनके रिटायरमेंट के बाद उनके भतीजे आनंद महिंद्रा उनके पद को संभाल रहे हैं.

By Rajneesh Anand | April 12, 2023 2:55 PM
an image

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के चाचा केशव महिंद्रा का आज 99 साल की उम्र में निधन हो गया. वे महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन थे और अभी उनकी गिनती देश के सबसे वृद्ध अरबपतियों में होती थी. केशव महिंद्रा 1962 से 2012 तक महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन रहे थे.

फोर्ब्स ने बताया था सबसे अमीर अरबपति

गौरतलब है कि फोर्ब्स ने हाल ही में उन्हें देश का सबसे अमीर उद्योगपति घोषित किया था, जिनका नेटवर्थ 1.2 बिलियन डालर था. केशव महिंद्रा ने अपने 48 साल के करियर में महिंद्रा ग्रुप को आॅटोमोबाइल से बढ़ाकर आईटी, रियल स्टेट और हाॅस्पिटिलिटी तक लेकर गये. उनके रिटायरमेंट के बाद उनके भतीजे आनंद महिंद्रा उनके पद को संभाल रहे हैं.


महिंद्रा ग्रुप को दिया था विस्तार

केशव महिंद्रा ने कंपनी को काफी विस्तार दिया और उन्होंने विलीज कॉर्पोरेशन, मित्सुबिशी, इंटरनेशनल हार्वेस्टर, यूनाइटेड टेक्निकल जैसी वैश्विक बड़ी कंपनियों के साथ व्यापारिक गठजोड़ किया. एक जीप कंपनी से महिंद्रा ग्रुप को वे काफी आगे लेकर आये.

केशव महिंद्रा का जन्म शिमला में हुआ था

केशव महिंद्रा का जन्म नौ अक्टूबर 1923 में शिमला में हुआ था. उन्होंने अमेरिका के एक विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया था. उन्होंने 1947 में महिंद्रा ग्रुप को ज्वाइन किया था जिसकी स्थापना उनके पिता ने की थी. केशव महिंद्रा ने 2004 से 2010 के बीच प्रधानमंत्री की व्यापार और उद्योग परिषद के सदस्य के रूप में भी काम किया था.

Also Read: कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बीजेपी पर किया हमला कहा-10 मई से होगी बदलाव की शुरुआत
उद्योग जगत में शोक

बिजनेस जगत के कई दिग्गजों ने केशव महिंद्रा के निधन पर शोक जताते हुए ट्‌वीट किया है. पवन गोयनका ने लिखा उद्योग जगत ने आज अपने बड़े लीडर को खो दिया है जिसकी भरपाई संभव नहीं. मैं जितने भी लोगों से मिला उनमें वे बेहतरीन इंसान थे. गौतम सिंघानिया ने ट्‌वीट किया-केशव महिंद्रा ने एक बेहतरीन जिंदगी जीया और महिंद्रा ग्रुप को बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका है. मैं उनके निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.

Exit mobile version