Khalistan Flag Incident: हिमाचल प्रदेश विधानसभा की दीवार पर खालिस्तानी झंडे लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
Khalistan Flag Incident: हिमाचल प्रदेश विधानसभा की दीवार पर खालिस्तानी झंडा लगाए जाने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने इस मामले में आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Khalistan Flag Incident: हिमाचल प्रदेश विधानसभा की दीवार पर खालिस्तानी झंडा लगाए जाने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने इस मामले में आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मोरिंडा एसएचओ जसविंदर सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में हरवीर सिंह नाम के शख्स को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शख्स को आगे की जांच के लिए ले जाया गया है.
इस घटना की सभी राजनीतिक दलों ने की थी निंदा
बता दें कि हिमाचल प्रदेश पुलिस ने धर्मशाला में राज्य की शीतकालीन विधानसभा के मुख्य द्वार पर खालिस्तान के झंडे लगाने और उसकी दीवारों पर नारे लिखने के मामले में जांच के क्रम में बुधवार को पंजाब से आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने रविवार को कथित रूप से अलगाववादी समूह के झंडे वहां बांधे थे. इस कार्य की सभी राजनीतिक दलों ने निंदा की थी.
Punjab | In a joint operation with Himachal Pradesh Police, one Harveer Singh has been arrested from near a sugar mill here, in connection with writing pro-Khalistan remarks outside(Himachal Pradesh) Vidhan Sabha. He has been taken for further probe: Jaswinder Singh, SHO, Morinda pic.twitter.com/Cof5UoCNwy
— ANI (@ANI) May 11, 2022
दूसरे आरोपी की तलाश जारी
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. सीएम जयराम ठाकुर ने एक बयान में मीडिया को पुलिस की सफलता के बारे में बताया. पुलिस ने सुबह पंजाब से हरवीर सिंह नामक शख्स को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि हरवीर सिंह ने खालिस्तानी झंडा लगाने और धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर की बाहरी दीवार पर अलगाववादी नारे लिखने की बात कबूल की है.
दर्ज किया गया था मामला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने जसवीर सिंह को गिरफ्तार करते समय सक्षम अदालत से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त करने के साथ सभी प्रक्रियाओं और कानून का पालन किया. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नून के खिलाफ मामला दर्ज किया था. एसएफजे विदेश से संचालित एक चरमपंथी समूह है जो अलग खालिस्तान की मांग करता रहा है.